नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Threads app: लोगों को नहीं रास आया थ्रेड्स ऐप, एक्टिव यूज़र्स में 80 फीसदी तक की भारी गिरावट

Threads app: एक महीने पहले मेटा ने ट्विटर से मुकाबला करने के लिए थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया था। ट्विटर में लगातार हो रहे बदलाव के चलते मेटा की नज़र इसके एक्टिव यूज़र्स पर थी। जिसके चलते मेटा कंपनी ने...
04:49 PM Aug 06, 2023 IST | surya soni
Threads app: एक महीने पहले मेटा ने ट्विटर से मुकाबला करने के लिए थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया था। ट्विटर में लगातार हो रहे बदलाव के चलते मेटा की नज़र इसके एक्टिव यूज़र्स पर थी। जिसके चलते मेटा कंपनी ने...
featuredImage featuredImage
Threads app

Threads app: एक महीने पहले मेटा ने ट्विटर से मुकाबला करने के लिए थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया था। ट्विटर में लगातार हो रहे बदलाव के चलते मेटा की नज़र इसके एक्टिव यूज़र्स पर थी। जिसके चलते मेटा कंपनी ने इसके मुकाबले सोशल मीडिया की दुनिया में थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया था। जैसे ही थ्रेड्स ऐप की शुरुआत हुई तो अगले 24 घंटे में इसके एक्टिव यूज़र्स 50 लाख को पार कर गए थे। अगले कुछ दिन भी यह सिलसिला लगातार जारी रहा। कुछ ही दिनों में यह संख्या 4 करोड़ को पार कर गई। लेकिन अब मेटा के लिए बेहद दुखद खबर सामने आ रही हैं। थ्रेड्स ऐप के यूज़र्स धीरे-धीरे इससे दूरी बना रहे हैं।

लोगों को नहीं रास आया थ्रेड्स ऐप:

सोशल मीडिया की दुनिया में धमाकेदार शुरुआत करने वाले थ्रेड्स ऐप को यूज़र्स अब नापसंद कर रहे हैं। थ्रेड्स ऐप को शुरू में ट्विटर किलर तक कहा जा रहा था। लेकिन अब एक रिपोर्ट सामने आई हैं जिससे मेटा के होश उड़ जाएंगे। जी हां, कुछ ही दिनों में करोड़ों यूज़र वाली यह ऐप अब काफी नीचे गिरती जा रही हैं। लोगों को मेटा की यह ऐप बिल्कुल पसंद नहीं आ रही हैं। इसके एक्टिव यूजर्स की तादाद रोजाना एक फीसदी की रफ्तार से घट रही है। अब तक करीब 82 फीसदी इसके एक्टिव यूज़र्स इससे नाता तोड़ चुके हैं।

चार दिनों में 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स:

बता दें पिछले महीने 5 जुलाई को मेटा ने थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया था। इस ऐप को शुरुआत में ट्विटर के लिए खतरा माना जा रहा था। थ्रेड्स के फीचर ट्विटर के मिलते जुलते हैं। यहां भी ठीक ट्विटर की तरह थ्रेड्स यूजर्स अपने आइडिया और ओपिनियन को लोगों से साझा कर अपने फॉलोअर्स बना सकते हैं। इस ऐप की ओपनिंग के साथ ही सिर्फ 4 दिन में इसके यूज़र्स का आंकड़ा 5 करोड़ को पार गया था। लेकिन अब धीरे-धीरे इसमें भारी गिरावट नज़र आ रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 82 फीसदी इसके एक्टिव यूज़र्स इससे नाता तोड़ चुके हैं।

सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी चिंतित:

बता दें मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग इसके धमाकेदार शुरुआत से बेहद खुश नज़र आ रहे थे। लेकिन अचानक कुछ ही दिनों में लोगों ने इसको नापसंद कर दिया। इतनी भारी गिरावट के चलते सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी चिंतित नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि उन्होंने इसको लेकर अपनी टीम के अधिकारीयों से बातचीत भी की। जल्द ही इस ऐप में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: तोशाखाना केस में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को हुई 3 साल की सजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।

Tags :
Elon Muskinstagram threads vs twitter featuresMark Zuckerberg MasterplanMeta CEO Mark ZuckerbergSocial Media ComparisonTesla CEO Elon MuskThreads app HINDI NEWSThreads app NEWStwitter

ट्रेंडिंग खबरें