नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Kisan Andolan के बीच सरकार से तीसरे दौर की वार्ता बेनतीजा, एमएसपी पर अड़े किसान, अब रविवार को बैठक

Kisan Andolan: केंद्र सरकार और किसानों नेताओं के बीच तीसरे दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही है। इस बैठक में केंद्र सरकार की ओर से कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय पहुंचे थे। वहीं बैठक में पंजाब...
09:52 AM Feb 16, 2024 IST | Prashant Dixit
Kisan Andolan

Kisan Andolan: केंद्र सरकार और किसानों नेताओं के बीच तीसरे दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही है। इस बैठक में केंद्र सरकार की ओर से कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय पहुंचे थे। वहीं बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए। यह बैठक देर रात 1:30 बजे तक चली लेकिन किसान आंदोलन पर कोई समाधान नहीं निकल सका।

प्रतिनिधिमंडल का बयान

इस बैठक के बाद मीडिया को बात करते हुए सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कुछ मुद्दों पर सहमति बनी है। अभी कुछ विषयों पर वार्ता जारी है। अब रविवार को चौथे दौर की वार्ता चंडीगढ़ में ही होगी। जिसमें हर मुद्दे का समाधान हो जाएगा। इसके साथ बैठक में तय हुआ कि रविवार तक किसान (Kisan Andolan) शंभू बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ेंगे। हरियाणा पुलिस की ओर से सीजफायर बना रहेगा।

यह भी पढ़े: आई.एन.डी.आई. गठबंधन को एक और बड़ा झटका! फारूक अब्दुल्ला ने दिया ये चौंकाने वाला बयान

किसान नेताओं का बयान

किसान नेताओं (Kisan Andolan) ने कहा बैठक में लंबी चर्चा हुई, हमने बैठक में कहा चर्चा का नतीजा निकलना चाहिए। सरकार ने कहा हमे कुछ समय चाहिए वो इस पर चर्चा करने के लिए फिर से बैठक करेंगे। इसके साथ हमने बैठक में हमारे सोशल मीडिया एकाउंट बंद किए जाने और इंटरनेट पर रोक का मुद्दा भी उठाया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों द्वारा किसानों पर आंसू गैस के गोले दागने की भी बात उठाई है।

इन मुद्दों पर भी हुई बात

इस बैठक में आगे एमएसपी कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों पर चर्चा शुरू हुई। केंद्रीय मंत्री से लखीमपुर खीरी कांड समेत कई मांगों पर किसानों के साथ सहमत दिखे है, लेकिन एमएसपी कानूनी गारंटी पर कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस बैठक में मंत्रियों ने तत्काल एमएसपी (Kisan Andolan) की कानूनी गारंटी लागू करने पर आने वालीं दिक्कतों के बारे में बताया। अब अगली बैठक रविवार को शाम 6 बजे होगी।

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिया बड़ा झटका, चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक घोषित किया…

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Farmers adamant on MSPGovernment talks with farmersIndian GovernmentKisan Andolantalks with farmersएमएसपी पर अड़े किसानकिसान आंदोलनकिसानों से बातचीतभारत सरकारसरकार की किसानों से बातचीत बेनतीजा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article