नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Tejas Crash In Jaisalmer: युद्धाभ्यास के दौरान IAF का तेजस विमान हुआ क्रैश, मामले की जांच के दिए गए आदेश

Tejas Crash In Jaisalmer। जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर में 12 मार्च, मंगलवार को एक बड़ा विमान (Tejas Crash In Jaisalmer) हादसा हो गया। इस हादसे में सेना का तेजस फाइटर जेट आज दोपहर करीब 2 बजे क्रैश हो गया। गनीमत...
06:31 PM Mar 12, 2024 IST | Juhi Jha
Tejas Crash In Jaisalmer। जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर में 12 मार्च, मंगलवार को एक बड़ा विमान (Tejas Crash In Jaisalmer) हादसा हो गया। इस हादसे में सेना का तेजस फाइटर जेट आज दोपहर करीब 2 बजे क्रैश हो गया। गनीमत...

Tejas Crash In Jaisalmer। जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर में 12 मार्च, मंगलवार को एक बड़ा विमान (Tejas Crash In Jaisalmer) हादसा हो गया। इस हादसे में सेना का तेजस फाइटर जेट आज दोपहर करीब 2 बजे क्रैश हो गया। गनीमत यह रही कि इस बड़े हादसे में किसी की भी हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं इस हादसे में पायलट सुरक्षित बचने में कामयाब रहा। यह घटना तब हुई जब विमान अपने प्रशिक्षण के लिए उड़ान पर था। वहीं दूसरी तरफ इसी समय पोखरण में भारत शक्ति 2024 युद्धाभ्यास चल रहा था। पीएम मोदी सहित तीनों सेनाओं के प्रमुख अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे।

हॉस्टल पर जा गिरा विमान:-

दुर्घनाग्रस्त तेजस फाइटर विमान राजस्थान के पोखरण में भारत शक्ति युद्धाभ्यास में शामिल था। यह जैसलमेर से 2 किलोमीटर दूर जवाहर नगर स्थित भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा। खबरों की माने तो घटना के समय हॉस्टल के उस कमरे में कोई नहीं था। जिसकी वजह से किसी की भी हताहत होने की खबर नहीं है।

गिरने के बाद विमान में आग लगी और 1 घंटे तक फाइटर विमान जलता रहा। विमान में लगी आग की लपटें कई मीटर ऊपर तक उठती हुई दिखाई दी। वहीं पोखरण में चल रहे युद्धाभ्यास से 100 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए इंडियन एयरफोर्स ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए है।

पैराशूट की मदद से नीचे पहुंचा पायलट:-

 

वहीं तेजस विमान क्रैश में पायलट सुरक्षित बचने में कामयाब रहा। विमान क्रैश होने से पहले ही पायलट ने इजेक्ट हो गया था। जिसकी वजह से उसकी जान बच सकी। पैराशूट की मदद से पायलट नीचे पहुंचा। जानकारी के अनुसार हॉस्टल से करीब 1 किलोमीटर दूर लक्ष्मीचंद सावल कॉलोनी के पास पायलट सुरक्षित मिला। स्थानीय लोगों द्वारा पायलट को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि तेजस विमान के क्रैश होने का यह पहला मामला हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर विमान क्रैश और पायलट को जेट से इजेक्ट होकर निकलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत शक्ति युद्धाभ्यास में सेना ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन:-


वहीं दूसरी तरफ आज राजस्थान के पोखरण में भारत शक्ति 2024 युद्धाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम पीएम मोदी ने 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के साथ त्रि-सेवा अभ्यास ‘भारत शक्ति’ देखा। इसके कार्यक्रम के अंतर्गत तीनों सेनाओं ने स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों व हथियारों का शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ वर्षो में हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेंगे और भारत का सैन्य सामर्थ्य एक नई ऊंचाई पर होगा।

यह भी पढ़े:-  PM Modi Bharat Shakti: ‘भारत शक्ति-2024’ युद्धाभ्यास के गवाह बने प्रधानमंत्री, पोखरण में सेना ने दिखाई स्वदेशी हथियारों की ताकत

Tags :
Bharat Shakti ManeuverCourt of InquiryIAF's Tejas aircraft crashed during maneuversIndia PM Narendra ModiJaisalmermaneuverspilot ejected safelyPM ModiPokhranRajasthanTejas Crash In Jaisalmerइंडियन एयरफोर्सजैसलमेरपोखरणफाइटर विमान तेजसभारत शक्ति 2024 युद्धाभ्यासभारत शक्ति युद्धाभ्यास

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article