नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy: संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के फैंस क्यों आए आमने-सामने ? दोनों की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश !

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy: देश के टॉप यूट्यूबर्स में से एक संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) और विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) के बीच इस वक्त जबरदस्त विवाद चल रहा है। दोनों वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक-दूसरे पर...
02:52 PM Dec 23, 2023 IST | Prerna
Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy: देश के टॉप यूट्यूबर्स में से एक संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) और विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) के बीच इस वक्त जबरदस्त विवाद चल रहा है। दोनों वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक-दूसरे पर...
featuredImage featuredImage

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy: देश के टॉप यूट्यूबर्स में से एक संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) और विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) के बीच इस वक्त जबरदस्त विवाद चल रहा है। दोनों वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं। वहीं अब इस लड़ाई में दोनों के फैंस भी कूद पड़े हैं और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. दोनों यूट्यूबर्स का ये विवाद अब खूब ट्रेंड कर रहा है. अगर आपको पता चले कि संदीप माहेश्वरी और डॉ. विवेक बिंद्रा में सबसे अमीर कौन है ?

संदीप माहेश्वरी की संपत्ति (Sandeep Maheshwari Property)

जहां तक संदीप माहेश्वरी की बात है तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 2 करोड़ रुपये है। 33 करोड़. संदीप एक महीने में रु. 30 से रु. 50 लाख तक कमाएं. जबकि उनकी सालाना कमाई 3-4 करोड़ रुपए दिखाई जाती है। जबकि उनकी संपत्ति की कुल कीमत लगभग रु. 17 करोड़. संदीप का दिल्ली में घर और ऑफिस है। उनके पास एक लग्जरी और महंगी कार भी है। माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर 22.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। माहेश्वरी सबसे बड़ी भारतीय स्टॉक इमेज कंपनी Imagesbazaar.com के सीईओ और संस्थापक भी हैं।

डॉ. विवेक बिंद्रा नेट वर्थ (Dr. Vivek Bindra Net Worth)

जहां तक डॉ. ​​विवेक बिंद्रा की बात है तो वह खुद को बिजनेस गुरु के तौर पर पेश करते हैं। विवेक के यूट्यूब पर कई चैनल हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग रु. 90 करोड़ के आसपास है. बिजनेसमैन और मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा लगभग रु. कमाते हैं। लगभग 40 से 50 लाख की कमाई होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक बिंद्रा एक साल में 7 से 9 करोड़ रुपये कमाते हैं। विवेक बिंद्रा के पास न सिर्फ दिल्ली में आलीशान घर है, बल्कि नोएडा में भी उनकी संपत्ति है। बिंद्रा के यूट्यूब पर 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। बिंद्रा यूट्यूब से ज्यादा अपनी कंपनी 'बड़ा बिजनेस' से कमाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि बिंद्रा इस कंपनी से करोड़ों कमाते हैं।

यह भी पढ़ें: Sakshi Malik: क्या राजनीति में उतरेंगी साक्षी मलिक ?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
ControversyMotivational SpeakerNet WorthPrernaSandeep MaheshwariScamsocial mediaVivek Bindra

ट्रेंडिंग खबरें