नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

West Bengal Case : गंगासागर जा रहे तीन साधुओं को भीड़ ने पीटा, बीजेपी नेता ने राज्य सरकार पर लगाए आरोप..

अहमदाबाद (डिजिटल डेस्क ) । West Bengal Case : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में महाराष्ट्र के पालघर जैसी वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां भीड़ ने कुछ भिक्षुओं को रोका और फिर उनकी पिटाई कर दी। भीड़ ने भिक्षुओं...
04:09 PM Jan 13, 2024 IST | Ekantar Gupta
अहमदाबाद (डिजिटल डेस्क ) । West Bengal Case : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में महाराष्ट्र के पालघर जैसी वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां भीड़ ने कुछ भिक्षुओं को रोका और फिर उनकी पिटाई कर दी। भीड़ ने भिक्षुओं...
Sadhus assaulted by crowd in purulia west Bengal Case

अहमदाबाद (डिजिटल डेस्क ) । West Bengal Case : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में महाराष्ट्र के पालघर जैसी वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां भीड़ ने कुछ भिक्षुओं को रोका और फिर उनकी पिटाई कर दी। भीड़ ने भिक्षुओं के कपड़े फाड़ दिए और उन्हें बेरहमी से पीटा। इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की। टीएमएलवाई ने अभी तक इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है हालांकि पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल

पश्चिम बंगाल में भाजपा के सोशल मीडिया पर शुक्रवार को पार्टी के आईपी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने टिप्पणी की, "ममता बनर्जी को अपनी चुप्पी पर शर्म आनी चाहिए!" क्या हिंदू साधु आपके विश्वास के लायक नहीं हैं?'

बंगाल में महाराष्ट्र के पालघर जैसी घटना

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 30 सेकेंड के इस वीडियो (West Bengal Case) में साधुओं को भीड़ द्वारा नग्न कर पीटते हुए दिखाया गया है। इस घटना की तुलना 2020 में महाराष्ट्र के पालघर मॉब लिंचिंग की घटना से करते हुए अमित मालवियन ने लिखा, 'पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है... टीएमसी से जुड़े अपराधियों द्वारा मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे साधुओं को निवस्त्र करके पीटा गया।'

ममता बनर्जी सरकार की कड़ी आलोचना

बीजेपी नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal Case) में हिंदू होना अपराध है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के शासन में, शाहजहाँ शेख जैसे व्यक्तियों को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है, जबकि भिक्षुओं को भीड़ की हत्याओं का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही बीजेपी बंगाल अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की।

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Ekantar GuptaOTT Indiasadhus assaulted in West Bengalsadhus thrashed in West BengalUttar Pradesh sadhus assaulted in BengalWest Bengal Purulia

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article