नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs SA 1st Test: भारत और अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट आज से, जानिए किसका रहेगा पलड़ा भारी..?

IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को उनकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में मात दे चुकी है। लेकिन भारत को आज तक साउथ अफ्रीका को उनके घर में कभी नहीं हराने का मलाल हमेशा रहा है।...
10:30 AM Dec 26, 2023 IST | surya soni

IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को उनकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में मात दे चुकी है। लेकिन भारत को आज तक साउथ अफ्रीका को उनके घर में कभी नहीं हराने का मलाल हमेशा रहा है। इस बार रोहित शर्मा (IND vs SA 1st Test) की अगुवाई में टीम इंडिया इतिहास बदलने के इरादे से मंगलवार को मैदान पर उतरेगी। अफ्रीका के पास इस सीरीज में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी साफ़ दिखाई दे रही है। ऐसे में इसका फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है। लेकिन भारत के लिए अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में जीत इतनी आसान भी नहीं रहेगी। चलिए जानते हैं पहले टेस्ट में किसका रहेगा पलड़ा भारी..?

सेंचुरियन में तेज़ उछाल वाली पिच:

भले ही टीम इंडिया के पास इस समय रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधर बल्लेबाज़ टीम में शामिल हैं। लेकिन दूसरी तरफ कागिसो रबाडा, मार्को येनसेन, लुंगी एनगिडी और गेराल्ड कोएट्जी जैसे युवा तेज़ गेंदबाज़ अफ्रीका टीम की मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए भरपूर उछाल और स्पीड मौजूद हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट मैच जीत इतनी आसान नहीं रहने वाली हैं।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

साउथ अफ्रीका ने इस मैदान पर पिछले 9 साल में सिर्फ एक बार हार का सामना किया हैं। ऐसे में इस मैदान पर अफ्रीका को हराना किसी भी टीम के लिए बड़ी चुनौती रहती हैं। अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो कुल 42 टेस्ट मैचों में से टीम इंडिया ने 15 में जीत दर्ज की हैं, जबकि 17 में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं। जबकि दोनों टीमों के बीच 10 मैच ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में रिकॉर्ड के आधार पर अफ्रीका का पलड़ा भारी नज़र आ रहा हैं।

टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी मजबूत:

साउथ अफ्रीका को घरेलू परिस्थिति का कुछ फायदा जरूर मिल सकता हैं। लेकिन दूसरी तरफ टीम इंडिया की इस सीरीज में बल्लेबाज़ी बेहद मजबूत नज़र आ रही हैं। टीम में कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगे। जबकि केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी बड़ा धमाल कर सकते हैं। इस श्रखंला में गेंदबाज़ी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आर. अश्विन के कन्धों पर रहेगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डि जोर्जी, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

यह भी पढे़ं – IND vs SA Test Series: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते हुए बाहर

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें। 

Tags :
Dream11 Playing XIINDIND SA Test Series ResultIND vs SA Test seriesIndia vs South AfricaKL Rahulrohit sharmaSASA vs INDSA vs IND Dream11SA vs IND Dream11 Predictionvirat kohli

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article