• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ram Mandir में 4 लाख भक्तों ने किए दर्शन, भीड़ को देखते हुए अयोध्या जाने वाली रोडवेज बसें रोकी गईं

Ram Mandir: अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह में श्रीराम चन्द्र की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई है। इसके बाद अगले दिन मंगलवार 23 जनवरी से मंदिर के पट आम...
featured-img
Ram Mandir

Ram Mandir: अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह में श्रीराम चन्द्र की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई है। इसके बाद अगले दिन मंगलवार 23 जनवरी से मंदिर के पट आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं। जिसके बाद भगवान राम के दर्शन को लगी लाइन टूटने का नाम नहीं ले रही है। आज शाम 5:00 बजे तक करीब 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाल राम के दर्शन किए है।

अयोध्या में 9 लाख से ज्यादा भक्त मौजूद

अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से राम भक्तों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। अयोध्या में बाल राम के दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है। इस वक्त अयोध्या में 9 लाख से ज्यादा भक्त मौजूद हैं। जिसकी वजह से (Ram Mandir) में भीड़ देखने को मिल रही है। आज भक्त सुबह 3 बजे से ही लाइन में लग गए। जिसके बाद से राम मंदिर प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत कर रहा है। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था तोड़ बाल राम के दर्शन के लिए मंदिर की ओर भाग लिए।

यह भी पढ़े: असम में फिर रोकी गई, पुलिस से झड़प, राहुल गांधी बोले- बैरिकेड तोड़े पर कानून नहीं…

शाम तक 4 लाख भक्तों ने किए दर्शन

उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के आंकड़ा अनुसार मंगलवार सुबह से शाम 5 बजे तक करीब 4 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाल राम के दर्शन किए है। यह खबर लिखे जाने तक लाखों लोग अभी भी लाइन में लगे हैं। जो प्रभू श्रीराम की एक झलक नए (Ram Mandir) में पाने के लिए इंतजार कर रहे। इस पर प्रशासन ने कहा रात तक करीब 2 लाख श्रद्धालु और दर्शन कर सकते है। अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए यूपी रोडवेज ने अयोध्या की ओर जाने वाली बसें रोक दी हैं।

अयोध्या की ओर जाने वाली बसें रोक गई

जिसपर परिवहन निगम के महाप्रबंधक मनोज पुंडीर ने बताया कि अयोध्या जाने वाली सभी मार्ग कि बसों का संचालन बंद किया गया है। सीएम योगी के निर्देश के बाद प्रशासन के अधिकारी (Ram Mandir) परिसर में मौजूद हैं। श्रीराम भक्तों को सुचारू दर्शन सुनिश्चित करने के लिए 8000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार स्थिति पर नजर रखने के लिए राम मंदिर के अंदर ही मौजूद हैं।

यह भी पढ़े: असम में फिर रोकी गई, पुलिस से झड़प, राहुल गांधी बोले- बैरिकेड तोड़े पर कानून नहीं…

OTT INDIA  खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज