Ram Mandir Ayodhya: देश भर में हो रहा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण, इस राज्य में लगाई पाबंदी!
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ram Mandir Ayodhya: पूरे देश में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम हो रहे हैं। अयोध्या जाना सभी का संभव नहीं है, परन्तु धर्म परायण राम भक्तों के लिए बड़ी बड़ी स्क्रीन पर हर शहर गली चौराहों में देश भर में सीधा प्रसारण (Ram Mandir Ayodhya) दिखाया जा रहा है। परन्तु भारत में ही एक राज्य पर इस कार्यक्रम को देखने और दिखाने पर बापंदी लगा दी है।
राम मंदिरों में पूजा नहीं कर सकते आज भी
तमिलनाडु में राम (Ram Mandir Ayodhya) के अस्तित्व को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठाए गए। स्टॅलिन सरकार ने कई बार राम मंदिर के विरोध में स्वर उठाया है, इसके अलावा सनातन धर्म के भी खिलाफ बयान सरकार के शीर्ष से जारी किए गए। इस बार देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु सरकार को राम मंदिर प्रसारण पर बैन लगाने पर घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्विट कर इस मामले को उठाया.
TN govt has banned watching live telecast of #AyodhaRamMandir programmes of 22 Jan 24. In TN there are over 200 temples for Shri Ram. In HR&CE managed temples no puja/bhajan/prasadam/annadanam in the name of Shri Ram is allowed. Police are stopping privately held temples also… pic.twitter.com/G3tNuO97xS
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) January 21, 2024
केंद्र सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टॅलिन सरकार पर एंटी हिन्दू होने के आरोप लगाए हैं, एक अखबार के हवाले से उन्होंने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Ayodhya) के कार्यक्रम को तमिलनाडु में प्रसारित करना बैन कर दिया है। स्थानीय पुलिस सरकार के आदेश पर सभी को राम भजन, कीर्तन और प्रसारण करने से रोक रही है।
विडियो फोटो जारी कर प्रसारण रोकने का दावा
सीतारमण ने एक विडियो और फोटो जारी कर दावा किया है कि तमिलनाडु सरकार राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) को लेकर होने वाले स्थानीय कार्यक्रमों पर जबरदस्ती पाबंदी लगा चुकी है। एक विडियो में एल ई डी स्क्रीन उतारते कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा प्रशाद, भजन – कीर्तन, पूजा इत्यादि पर पूरे राज्य में 200 से ज्यादा राम मंदिरों में नहीं करने के निर्देश दिए हैं।
Inside the famous Kamakshi Kovil, which is privately held, where bhajans have started from 08:00hrs, LED screens are being removed with plain-clothed policemen.
In a temple, privately held, worshippers watching @PMOIndia perform prana prathishta is a serious infringement on our… pic.twitter.com/ykRKhYOgZZ— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) January 22, 2024
तमिलनाडु सरकार की तरफ से आया जवाब
इस पूरे मामले पर और सीतारमण के आरोपों का खंडन करने के लिए तमिलनाडु सरकार के एक मंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है, राज्य सरकार में मंत्री पीके शेखर बाबू ने राज्य में इस तरह (Ram Mandir Ayodhya) का कोई भी प्रतिबन्ध लगाने की खबर को झूठा बताया है। शेखर बाबु ने सीतारमण को झूठी खबर के प्रसारण करने को लेकर कहा कि अखबार में झूठी खबर छपी जिसको निर्मला सीतारमण प्रसारित कर रही है। इतने बड़े पद पर होकर ऐसा करना उन्हें शोभा नहीं देता।
यह भी पढे़ं – Ayodhya Ram Mandir: साउथ अफ्रीका का ये क्रिकेटर है बड़ा राम भक्त, इस तरह दी प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
.