नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Raksha Bandhan 2023 : किस दिन पड़ रहा है रक्षा बंधन और कब है बैंक हॉलीडे, यहां दूर करें सारे कंफ्यूजन...

Raksha Bandhan 2023 रक्षा बंधन एक ऐसा त्योहार जिसमें एक बहन अपने भाई की उज्जवल भविष्य की कामना करती है और भाई उसके बदले में अपनी बहन की रक्षा करने के लिए वचन देता है। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2023)...
03:15 PM Aug 25, 2023 IST | Ekantar Gupta
Raksha Bandhan 2023 know date of Raksha Bandhan and muhurat of Purnima and Bhadra

Raksha Bandhan 2023 रक्षा बंधन एक ऐसा त्योहार जिसमें एक बहन अपने भाई की उज्जवल भविष्य की कामना करती है और भाई उसके बदले में अपनी बहन की रक्षा करने के लिए वचन देता है। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2023) हमारे देश के ऐसे त्योहारों में से एक है जिसे सभी धर्मों के लोग धूम-धाम से मनाते है। इस बार रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2023) को लेकर काफी लोगों में कंफ्यूजन है कि रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2023) कब पड़ा रहा है और शुभ मुर्हुत कब से लेकर कब तक है। अगर आप भी कंफ्यूज है तो फिकर मत करिए आज हम आपके सारे कंफ्यून दूर करने वाले है। इसके साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि बैंक की छुट्टी कब है।

किस दिन है रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2023) ?

हर साल रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2023) सावन के पवित्र महीनें में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस बार पूर्णिमा 30 अगस्त को पड़ रही है, हालांकि 30 अगस्त को भद्रा का साया है, भद्रकाल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है, जिसके कारण कुछ लोग 31 अगस्त को रक्षा बंधन मना रहे है। आपको बता दें कि हिंदु पंचांग के अनुसार भद्रा 30 अगस्त की सुबह 10 बजकर 58 मिनट से रात के 9 बजकर 1 मिनट तक है।

कब बांधी जा सकती है राखी ?

30 अगस्त की सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर पूर्णिमा तिथि भी लग रही है और अगले दिन यानि की 31 अगस्त के 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी। ऐसे में 30 अगस्त को आप रात में 9 बजकर 1 मिनट के बाद आसानी से राखी का त्योहार मना सकते है।

यह भी पढ़ें - How to Dark Mehndi : मेंहदी है रचाना तो ये 4 तरीके जरूर आजमाना, महीनों नहीं उतरेगा रंग…

किस दिन बंद रहेगी बैंक ?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से हर कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में बैंकों की छुट्टियों की सूची निकाली जाती है। इसके मुताबिक, कुछ शहरों में रक्षा बंधन की छुट्टी 30 अगस्त को होगी और कुछ शहरों में ये 31 अगस्त को रहेगी।

आरबीआई के छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक, जयपुर और शिमला में बैंक 30 अगस्त को बंद रहेंगे। वहीं, देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, तिरुवनंचपुरम में बैंक 31 अगस्त को बंद रहेंगे। 31 अगस्त को रक्षा बंधन के साथ क्षेत्रीय त्योहार जैसे श्री नारायण गुरु जयंती और पंग-लहबसोल की छुट्टी है।

इसके अलावा अगस्त के आखिरी हफ्ते में 28 अगस्त और 29 अगस्त को पहला ओणम और तिरुवोनम के अवसर पर तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद रहेंगे। बता दें, अगस्त में शनिवार, रविवार एंव अन्य छुट्टियों को मिलाकर कुल 14 दिन बैंकों का अवकाश है।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Bhadra Kab HaiEkantar GuptaMuhurat Of Raksha BandhanPurnima Kab HaiRakhi DesignRakhi PhotosRaksha Bandhanraksha bandhan 2023Raksha Bandhan Bank HolidaySaawan Kab Khatam Ho rha hai

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article