नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में सड़क हादसा, पूर्व सांसद की पत्नी की मौत, गहलोत ने जताई संवेदना

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Rajasthan News: मंगलवार शाम को दिल्ली से जयपुर अपने परिवार के साथ आ रहे पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह (Rajasthan News) की कार के हुए एक्सिडेंट में उनकी पत्नी की मृत्यु हो गयी। बाड़मेर से पूर्व सांसद मानवेंद्र...
03:13 PM Jan 31, 2024 IST | Bodhayan Sharma

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Rajasthan News: मंगलवार शाम को दिल्ली से जयपुर अपने परिवार के साथ आ रहे पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह (Rajasthan News) की कार के हुए एक्सिडेंट में उनकी पत्नी की मृत्यु हो गयी। बाड़मेर से पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह, बेटा हमीर सिंह और ड्राईवर घायल हो गए हैं। जिन्हें  स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसके बाद गुरुग्राम के हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।

तेज़ रफ्तार बनी एक्सिडेंट की वजह

अलवर (Rajasthan News) के नौगांवा, हरियाणा बार्डर के पास हुए इस हादसे में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूर्व सांसद की गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज़ थी जिससे घुमाव पर संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी पहले डिवाइडर से फिर दीवार से जा टकराई। हालांकि गाड़ी के आगे वाले दोनों एयर बैग्स भी खुल गए जिससे आगे बैठे हुए दोनों लोग घायल हुए, जबकि मानवेंद्र की पत्नी चित्रा सिंह जिनकी उम्र 55 वर्ष थी, की मृत्यु हो गयी।

कौन हैं मानवेन्द्र सिंह?

राजस्थान की राजनीति वो का बड़ा नाम, जो राजस्थान (Rajasthan News) की राजनीति में अपना ओहदा अभी भी रखते हैं। पहले भाजपा से सांसद रहे और अब वो काँग्रेस के खेमे में आ गए। मानवेंद्र सिंह राजपूत समाज से आते हैं और बाड़मेर से भाजपा की टीकेट से पूर्व सांसद भी रहे हैं। इसके आलावा इनके पिता जसवंत सिंह भाजपा में केन्द्रीय मंत्री रहे हैं। भाजपा की सरकार जब केंद्र में थी और जिस समय अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, तब जसवंत सिंह विदेश मंत्री थे।

घायलों की हालत स्थिर

हादसे (Rajasthan News) के समय गाड़ी में ड्राईवर समेत कुल 4 लोग सवार थे, गाड़ी में एक छोटा सा पालतू कुत्ता भी था। 3 घायल और मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गयी। एक्सिडेंट होने के बाद घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल इसके बाद देर रात वहाँ से गुरुग्राम के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अभी घायलों की हालत स्थिर है, मानवेंद्र सिंह के बेटे हमीर सिंह के नाक और हाथ में फ्रेक्चर, ड्राईवर दिनेश रावत के पैर में और मानवेंद्र सिंह की पसलियों और फेफड़ों में गंभीर चोट आई है।

हादसे पर गहलोत समेत कई नेताओं ने जताई संवेदना

इस हादसे में चित्रा सिंह की मृत्यु की खबर के बाद सियासती दोस्त और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर सोशल मीडिया के जरिये संवेदना जाहीर की। इसके बाद कई मंत्रियों और नेताओं में हादसे को दुखद बताया और साथ ही घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना को लेकर ट्वीट भी किया। भाजपा के नेताओं ने भी संवेदनाएँ व्यक्त की। चित्रा सिंह राजनीति में भी सक्रिय भूमिका में थी साथ ही वो चित्तौड़गढ़ के राजघराने की बेटी थी।

यह भी पढ़ें: JHARKHAND: सत्ता बिखर जाएगी या कौन बन सकता है झारखंड का नया मुख्यमंत्री? कौन हैं कल्पना सोरेन?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
alawar road accidentBarmer Former MP Manvendra Singhmanavendra singhrajasthan mprajasthan newsअलवर सड़क हादसाचित्रा सिंहपूर्व सांसद मानवेंद्र सिंहबाड़मेर से पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंहमानवेंद्र सिंहमानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article