नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, करंट ने लील ली 4 जिंदगियां, घर की सजावट में लगा था परिवार

Rajasthan News: दिवाली के त्यौहार पर जहां पूरा देश ख़ुशी के माहौल में नज़र आ रहा है। लेकिन राजस्थान के उदयपुर से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों (Rajasthan News)...
12:38 PM Nov 10, 2023 IST | surya soni
Rajasthan News: दिवाली के त्यौहार पर जहां पूरा देश ख़ुशी के माहौल में नज़र आ रहा है। लेकिन राजस्थान के उदयपुर से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों (Rajasthan News)...

Rajasthan News: दिवाली के त्यौहार पर जहां पूरा देश ख़ुशी के माहौल में नज़र आ रहा है। लेकिन राजस्थान के उदयपुर से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों (Rajasthan News) की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दिवाली के मौके पर बुजुर्ग सहित परिवार जन घर की सजावट में लगे थे, तभी अचानक बुजुर्ग करंट की चपेट में आ गया और उसके बचाने के चक्कर में तीन लोगों की और मौत हो गई।

करंट ने लील ली 4 जिंदगियां:

बता दें यह हादसा सलुम्बर में लसाडिया की ग्राम पंचायत ढिकीया के बोड फला गांव में सामने आया। यहां उंकार नामक बुजुर्ग के साथ यह हादसा हुआ। उनको बचाने के प्रयास में बुजुर्ग की पत्नी बेटा और बेटी भी करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में चारों की मौत हो गई। जबकि मृतक देवीलाल की पत्नी अपनी डेढ़ साल की बेटी को लेकर दरवाजे से दूर खड़ी हो गई, जिस कारण उसे करंट नहीं लगा।

घर की सजावट में लगा था परिवार:

दिवाली के दो दिन पहले इस हादसे को जानने के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। इस हादसे के बाद लोग सदमे में आ गए। कैसे दिवाली से पहले एक पूरा का पूरा परिवार चंद समय में इतने भयानक हादसे का शिकार हो गया। यह पूरा परिवार दीपावली के त्यौहार के चलते घर की सजावट में लगा हुआ था। इसी दौरान बुजुर्ग का करंट के चपेट में आना पूरे परिवार के लिए काल बन गया। मरने वाले चारों लोग बुरी तरह से झुलस गए। शुक्रवार को चारों शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा:

बता दें इस दर्दनाक हादसे की सूचना के बाद जिला कलेक्टर सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और शव को लसाड़िया के सरकारी हॉस्पिटल में रखवाया। जहां शुक्रवार को चारों शवों का पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है।

यह भी पढ़ें – MP Elections: ‘कांग्रेसी कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे…’, राम मंदिर पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को घेरा !

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
electric shockOTT Indiarajasthan latest newsrajasthan newsSalumber districtSalumber News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article