नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Pradhan Mantri Suryoday Yojana: सूर्योदय योजना से खत्म होगी बिजली के बिल की टेंशन!, जानिए किसे मिलेगा फायदा...

Pradhan Mantri Suryoday Yojana: 22 जनवरी 2024 का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा गया है। करीब 500 सालों के इंतज़ार के बाद आखिर वो घड़ी आई जब रामलला अपने स्थान पर विराजमान हुए। अयोध्या में राम...
02:27 PM Jan 23, 2024 IST | surya soni

Pradhan Mantri Suryoday Yojana: 22 जनवरी 2024 का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा गया है। करीब 500 सालों के इंतज़ार के बाद आखिर वो घड़ी आई जब रामलला अपने स्थान पर विराजमान हुए। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी सहित देश की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए एक बड़ा एलान किया। जिससे एक करोड़ परिवारों (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) को खुशखबरी मिली। जी हां, पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन एक योजना की शुरुआत की घोषणा की।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का किया एलान:

पिछले एक दशक से पीएम मोदी ने देश की सत्ता संभाली है तब से विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रही है। गरीब और मध्यम वर्ग का मोदी सरकार में विशेष ध्यान रखा गया है। पीएम मोदी ने अब एक और बड़ी योजना का एलान किया है। जिसमें करीब देश के 1 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। बता दें प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना जल्द देशभर में शुरू हो जाएगी। जिसके तहत देश में 1 करोड़ घरों की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे।

पीएम मोदी ने इसको लेकर क्या कहा..?

प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन एक करोड़ परिवारों को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का एलान किया। प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर कहा कि ''अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प है कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाएं जाएंगे।

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ?

पिछले कुछ सालों में बिजली के बिलों में काफी वृद्धि हुई है। जिसके चलते लोग अब अपने घरों पर सोलर रूफ टॉप सिस्टम लगवा रहे हैं। लेकिन यह काफी महंगा होने के चलते मध्यम वर्ग के लोग नहीं लगवा सकते हैं। ऐसे में पीएम मोदी की इस योजना का लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को मिल सकता है। फिलहाल सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई दिशा निर्देश नहीं मिले है, लेकिन माना जा रहा है कि जिन परिवारों की आय दो लाख रुपये से कम होगी उन्हें इस योजना का फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़े: सदियों का इंतजार खत्म, अयोध्या में बिराजे रघुनंदन, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हुई

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Pradhan Mantri Suryoday YojanaPradhanmantri Suryoday Yojana 2024Pradhanmantri Suryoday Yojana 2024 kya haiSolar roof top systemSuryoday Yojana Benefits hindiSuryoday Yojana detailsSuryoday Yojana details hindiSuryoday Yojana Eligibility hindiSuryoday Yojana Registration hindiपीएम मोदीप्रधानमंत्री सूर्योदय योजनाबिजली बिलसोलर रूफ टॉप सिस्टम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article