नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

PM Modi on Manipur : पूरा देश मणिपुर के साथ है, वहां शांति का सूरज जरूर निकलेगा - पीएम मोदी

PM Modi on Manipur प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद भवन में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा करने आए। पीएम ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता है...
07:32 PM Aug 10, 2023 IST | Ekantar Gupta
PM Modi on Manipur प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद भवन में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा करने आए। पीएम ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता है...
PM Modi on Manipur PM Narendra Modi speaks on Manipur voilence in Loksabha Bhavan

PM Modi on Manipur प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद भवन में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा करने आए। पीएम ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता है हम पर विश्वास जताया है। आज मैं उसी जनता का आभार व्यक्त करने आया हूं। इसके साथ ही पीएम ने मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर भी विपक्ष पर हमला बोला। पीएम ने कहा कि भारत का नार्थ इस्ट हमारे जिगर का टुकड़ा है।

पूरा देश मणिपुर के साथ है
अविश्वास प्रस्ताव पर संसद भवन पर चर्चा करने आए प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने मणिपुर पर बोलते हुए कहा कि पूरा देश मणिपुर के साथ है। इसके साथ ही वहां हुई हिंसा और महिलाओं के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर पूरा देश दुखी है। पीएम ने कहा कि कल गृह मंत्री अमित शाह ने 2 घंटे तक मणिपुर पर चर्चा की और विस्तार से चर्चा की है। पीएम ने आगे कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इसका समाधान निकालेगी।

यह भी पढ़ें - PM Modi on No Confidence Motion : गुड़ का गोबर करने में माहिर है अधीर रंजन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

विपक्ष के पेट में पाप है..
मणिपुर की हिंसा को लेकर पीएम ने संसद भवन में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के पेट में पाप है। पीएम ने कहा कि हमने विपक्ष को मणिपुर पर बात करने के लिए प्रस्ताव दिया था लेकिन ये नहीं आए क्योंकि इनके पेट में पाप था। विपक्ष हमेशा चर्चा से भागता रहा क्योंकि वो इस मुद्दे को लेकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते थे।


OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

 

 

Tags :
Adhir RanjanindiaLoksabhaManipur VoilenceNarendra ModiNDAno confidence motionPM ModiPm ne kya kahaPM Speech in sansadPM Speech Todayrahul gandhiUPA

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article