नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

PM Modi Dwarka: मंदिर के पुजारी ने की मोदी की तारीफ, कहा- पहली बार कोई प्रधानमंत्री यहां आए

PM Modi Dwarka: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के पवित्र तीर्थस्थल द्वारका पहुंचे हैं। उन्होंने पवित्र तीर्थस्थल द्वारका में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने द्वारका मंदिर (PM Modi Dwarka) में आने वाले भक्तों के लिए...
09:30 AM Feb 25, 2024 IST | surya soni

PM Modi Dwarka: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के पवित्र तीर्थस्थल द्वारका पहुंचे हैं। उन्होंने पवित्र तीर्थस्थल द्वारका में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने द्वारका मंदिर (PM Modi Dwarka) में आने वाले भक्तों के लिए बड़ी सौगात दी। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां बने ओखा और बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन ब्रिज का भी उद्घाटन किया। इस ब्रिज को बनाने में 980 करोड़ की लागत आई है। बता दें ओखा को बेटद्वारका से जोड़ने वाला ‘सिग्नेचर ब्रिज’, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। पीएम मोदी के द्वारका पहुंचने पर मंदिर के पुजारी ने अपनी खुशी जाहिर की है।

हम सभी मोदीजी के आभारी हैं: पुजारी

जगत मंदिर के पुजारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की। बैट द्वारका मंदिर के पुजारी जिग्नेश जोशी कहते हैं, 'यह पहली बार है कि पीएम मोदी दर्शन के लिए द्वारका आए है। ख़ास बात यह है कि जो पुल खोला गया वह भगवान के हथियार 'सुदर्शन' के नाम पर है। यह बात सभी को याद रहेगी। हम सब मोदीजी के आभारी हैं।' हम अपनी ख़ुशी को शब्दों में बयां भी नहीं कर सकते। सभी पुजारियों की ओर से पीएम मोदी को शुभकामनाएं।'

पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने द्वारका का दौरा किया: पुजारी जिग्नेश जोशी

इसके अलावा पुजारी जिग्नेश जोशी ने कहा कि भारत में कई प्रधानमंत्री हुए हैं। लेकिन यह पहली बार है कि कोई प्रधानमंत्री द्वारका का दौरा कर रहा है। यहां वे ठाकुरजी के समक्ष पूजा-अर्चना करेंगे और परिसर के दर्शन करेंगे। यहां बने पुल का नाम सुदर्शन सेतु है, जो भगवान श्रीकृष्ण का हथियार है। ब्रिज का नाम बेहद खूबसूरत है।

978 करोड़ की लागत से तैयार हुआ ब्रिज:

पीएम मोदी ने रविवार को गुजरात वासियों को बड़ा तोहफा दिया। अरब सागर पर बने इस पुल के खुलने से लोगों को द्वारका और बेट द्वारका के बीच सड़क मार्ग से यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। जबकि अभी ओखा से बेटद्वारका जाने के लिए फेरीबोट का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन अब 978 करोड़ की लागत से यह ‘सिग्नेचर ब्रिज’ बन गया है, जिससे आम जनता ओखा और बेटद्वारका के बीच आसानी से आ-जा सकेगी।

यह भी पढ़े: इस दिन होगी पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले सिग्नेचर ब्रिज की शुरुआत

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
aiims rajkotguajrat aiimsPM Modipm modi dwarkapm modi gujarat newsPM Modi Gujarat VisitPM Modi in GujaratPM MODI NEWSpm modi roadshow gujaratpm modi sudarshan bridgesudarshan bridge dwarkawhat is sudarshan setu

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article