नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

लश्कर-ए-तैयबा की शाखा 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने ली जम्मू-कश्मीर के गांदरबल हमले की जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा की शाखा, द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। इस हमले में एक डॉक्टर और छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी।
09:30 AM Oct 21, 2024 IST | Shiwani Singh
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा की शाखा, द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। इस हमले में एक डॉक्टर और छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी।
ganderbal attack in jammu and kashmir

 Jammu-Kashmir Ganderbal Attack: पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा की शाखा, द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि रविवार रात जम्मू  कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में एक डॉक्टर और छह प्रवासी मजदूरों समते 7 लोगों की मौत हो गई थी।

शेख सज्जाद गुल हमले का मास्टरमाइंड!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीआरएफ के प्रमुख शेख सज्जाद गुल इस हमले का मास्टरमाइंड है। उसी के निर्देश पर टीआरएफ के स्थानीय मॉड्यूल ने इस हमले को अंजाम दिया। जिसमें कश्मीरियों और गैर-कश्मीरियों दोनों को निशाना बनाया गया।

संगठन की रणनीति में बड़ा बदलाव!

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीआरएफ पिछले डेढ़ साल से कश्मीर में सक्रिय है और इसने कश्मीरी पंडितों, सिखों और गैर-स्थानीय लोगों को निशाना बनाया है। बता दें कि इस संगठन की रणनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इसने पहले कई कश्मीरी पंडितों की हत्या की थी।

पिछले एक महीने से कर रहा था रेकी

जानकारी के मुताबिक आतंकी समूह ने पिछले एक महीने से गांदरबल जिले के सोनमर्ग क्षेत्र में स्थित निर्माण स्थल पर हमले की रेकी की थी। दो से तीन आतंकियों को इस टारगेटेड किलिंग को अंजाम देने के लिए भेजा गया था।

ये भी पढ़ेंः क्या जम्मू-कश्मीर को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा? प्रस्ताव को LG मनोज सिन्हा की मंजूरी

कब और कहां हुई घटना

जम्मू-कश्मीर का गांदरबल जिला रविवार रात उस समय दहल उड़ा,  जब आतंकियों ने वहां हमला बोला। आतंकी हमले में एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की जान चली गई।  जानकारी के मुताबिक मरने वालों में पांच लोग गैर-स्थानीय हैं। जिसमें से  2 अधिकारी और 3 श्रमिक हैं। वहीं 5 मजदूर घायल है। उन्हें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। बता दें कि सभी मजदूर सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। जिसे केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।

मेस में की फायरिंग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चश्मदीदों ने बताया किसुरंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मजदूर रविवार रात जब मेस में खाना खाने पहुंचे, तभी आतंकियों ने अंधाधुंध  फायरिंग कर दी। किसी को कुछ समझ में आता इससे पहले ही आतंकी हमले को अंजाम देकर फरार हो गए। इस दौरान वहां मौजूद दो गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। दोनों गाड़ियां जल कर खाक हो गईं।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के बाहर धमाका, आस-पास की दुकानों को पहुंचा नुकसान

Tags :
ganderbal attackganderbal attack in jammu and kashmirganderbal attack newsLashkar-e-Taibapakistan Lashkar-e-TaibaThe Resistance Frontthe resistance front claims for ganderbal attackगांदरबल हमलाजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीर गांदरबल हमलाद रेजिस्टेंस फ्रंटद रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली गांदरबल हमले की जिम्मेदारीलश्कर-ए-तैयबा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article