नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Bihar: नवादा में दबंगों ने मचाई तबाही, दलितों के 21 घर फूंके, गांव में पुलिस तैनात

Nawada Dalits House Fire: बिहार के नवादा जिले में दबंगों ने जमकर तबाही मचाई है। नवादा स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती में दबंगों ने लगभग 80 घरों को आग के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस 21 घरों के जलने की...
09:59 AM Sep 19, 2024 IST | Shiwani Singh

Nawada Dalits House Fire: बिहार के नवादा जिले में दबंगों ने जमकर तबाही मचाई है। नवादा स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती में दबंगों ने लगभग 80 घरों को आग के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस 21 घरों के जलने की बात कह रही है। लेकिन गांव वालों का कहना है कि दबंगों ने पेट्रोल छिड़कर लगभग 80 घर को जला दिया। गनीमत ये रही की इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई।

10 लोग गिरफ्कार

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अब तक इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरजेडी ने इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और बीजेपी पर हमला बोला है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना पर कहा कि यह महा जंगलराज, महा दानवराज और महा राक्षसराज है।

तेजस्वी ने बताया जंगल राज

तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज! नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगायी आग।नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।''

क्या है मामला

दरअसल ये घटना बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास बसे कृष्णा नगर दलित बस्ती की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। जिसके बाद बुधवार लगभग शाम 7 बजे दबंगों ने पहले वहां रह रहे लोगों के साथ मारपीट की, उन पर हवाई फायरिंग की फिर इसके बाद पेट्रोल डालकर वहां मौजूद झुग्गियों में आग लगा दी। देखते ही देखते झुग्गियां खाक में तब्दील हो गई।

नवादा एसपी ने क्या बताया

नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि शाम 7 बजे के करीब सूचना मिली कि यहां दलित बस्ती में कुछ लोगों द्वारा घरों को आग के हवाले कर दिया गया। शुरुआत में लोगों ने दावा किया कि 40-50 घर जलाए गए हैं। लेकिन अभी तक पुलिस ने रात के अंधेरे में जितना सर्वे किया, उसके मुताबिक करीब 21 घरों को हमने चिन्हित किया है। इसमें आगे डिटेल में सर्वे किया जाएगा, लेकिन अभी तक 21 घरों को ही नुकसान पहुंचाया गया है। इसके अलावा इस घटना में किसी की मौत की सूचना सामने नहीं आई है और न ही किसी की ऐसी बॉडी मिली है।

महाराष्ट्र के भिवंडी में गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार

Tags :
Biharbihar nawadadalits HouseNawadaNawada Daltis House Firenawada newsदलित घर में आगनवादा दलित बस्ती आगबिहार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article