नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Modi Bharat Rice: आटा और दाल के बाद चावल.. वो भी सिर्फ 25 रुपये किलो, जानिए पूरी खबर...

Modi Bharat Rice: अगले साल लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार लगातार नए फैसले ले रही है। हाल ही में मोदी सरकार ने देशभर में आम लोगों को आटा-दाल उचित दर पर उपलब्ध कराने...
06:12 PM Dec 27, 2023 IST | surya soni

Modi Bharat Rice: अगले साल लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार लगातार नए फैसले ले रही है। हाल ही में मोदी सरकार ने देशभर में आम लोगों को आटा-दाल उचित दर पर उपलब्ध कराने की योजना लागू की थी। अब केंद्र सरकार इसी तर्ज पर चावल (Modi Bharat Rice) मुहैया कराने की तैयारी में है। इसकी कीमत 25 रुपये किलो हो सकती है। लोकसभा चुनाव से पहले इसकी बिक्री शुरू हो सकती है।

महंगाई से राहत देने का फैसला:

बता दें कि इसी तर्ज पर केंद्र सरकार पहले से ही देशभर में आम लोगों को आटा और चना उपलब्ध करा रही है। यह ज्ञात है कि चावल भारत चावल के नाम से पाया जा सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार की पहले से ही नीति रही है कि जब भी किसी अनाज की कीमतें बढ़ती हैं तो आम आदमी को महंगाई से राहत देने के लिए रियायती दरों पर अनाज उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के तहत भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और केंद्रीय भंडार आउटलेट जैसी सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ मोबाइल वैन का उपयोग रियायती दरों पर चावल बेचने के लिए किया जाता है।

आटा-दाल के बाद अब चावल:

पिछले कुछ सालों से मोदी सरकार ने बढ़ती महंगाई के बावजूद जनता को कई तरह के सुविधा उपलब्ध करवाई हैं। आम जनता को महंगाई की मार से राहत देने के लिए मोदी सरकार ने देश के 2000 से अधिक रिटेल प्वाइंट्स पर फिलहाल केंद्र सरकार 27.50 रुपये किलो के हिसाब से 'भारत आटा', (Bharat Atta) और 60 रुपये किलो के भाव से चना दाल बेचने की योजना लागू की। अब मोदी सरकार जल्द ही कम दर पर चावल भी बेचने की योजना लागु करेगी।

खुदरा महंगाई दर 5.55 फीसदी रही:

मोदी सरकार ने महंगाई से राहत देने के लिए कई योजना लागू की हैं। इस साल खाद्य मुद्रास्फीति 8.7 फीसदी रही, जबकि अक्टूबर में यह 6.61 फीसदी और पिछले साल नवंबर में 4.67 फीसदी थी। एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान खाद्यान्न की कीमतों में 10.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों के कारण नवंबर में खुदरा महंगाई दर 5.55 फीसदी रही। जबकि अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 4.87 फीसदी थी।

यह भी पढ़ें: Dawood Ibrahim: क्या मर गया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद ? पाकिस्तान में इंटरनेट बंद…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Bharat AttaBharat dalBharat ricecereal inflationdiscounted rategeneral electionsgovernmentKendriya Bhandar outletsmobile vansModi Bharat RiceModi Bharat Rice hindi newsModi Bharat Rice newsNafedNational Cooperative Consumers’ Federation of India LtdNCCF

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article