नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Crime Story : चाची ने संबध बनाने से किया इंकार तो उतार दिया मौत के घाट, क्या है पूरा मामला, पढ़ें पूरी खबर..

तमिलनाडु के चेन्नई से एक बेहद बर्बरतापूर्ण घटना सामने आई है जब एक लड़के ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी चाची का मर्डर कर दिया। उसने यह मर्डर इसलिए किया क्योंकि उसने अपनी चाची से संबंध बनाने की मांग...
12:42 PM Aug 05, 2023 IST | Ekantar Gupta
तमिलनाडु के चेन्नई से एक बेहद बर्बरतापूर्ण घटना सामने आई है जब एक लड़के ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी चाची का मर्डर कर दिया। उसने यह मर्डर इसलिए किया क्योंकि उसने अपनी चाची से संबंध बनाने की मांग...
Man brutally killed his aunt after refused to have relationship

तमिलनाडु के चेन्नई से एक बेहद बर्बरतापूर्ण घटना सामने आई है जब एक लड़के ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी चाची का मर्डर कर दिया। उसने यह मर्डर इसलिए किया क्योंकि उसने अपनी चाची से संबंध बनाने की मांग कर डाली और जब चाची ने मना करते हुए उसे डांट लगा दी तो उसे गुस्सा आ गया और उसने भयानक तरीके से अपनी चाची को बुरी तरह से मौत के घाट उतार दिया। पहले उसने चाची के सिर को दीवार से लड़ाया और फिर पत्थरों से सर कुचल दिया। आरोपित पर आरोप है कि उसने शव के साथ छेड़छाड़ भी की है। इस अपराध में उसका दोस्त भी शामिल बताया जा रहा है।

शारीरिक संबंध बनाना चाहता था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना तमिलनाडु के चेन्नई से सटे कोडुंगैयूर की है। यहां के रहने वाले 21 साल के भतीजे ने अपनी 48 साल की चाची की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपित भतीजे का नाम ऑगस्टिन अरुण है। आरोपित के साथ उसका दोस्त 22 साल का सोलोमन भी मौजूद था। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी चाची के साथ संबंध बनाना चाहता था, उसने डिमांड रखी तो चाची ने मना करते हुए डांट लगाई। इतने में आरोपित आग बबूला हो गया और उसने अपनी ही चाची को पत्थर से सर कूंचकर मौत के घाट उतार दिया।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
हादसे के बाद जब मृतक महिला का बेटा जब घर आया तो उसने फर्श पर खून फैला देखा। इसके बाद उसने तुंरत ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची तो उसने घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली। फुटेज से घटना का पर्दाफाश हुआ।

आरोपित ने कबूला जुर्म
पुलिस ने आरोपी ऑगस्टिन अरुण और उसके दोस्त अरेस्ट कर लिया है। हिरासत में दोनों आरोपितों से सख्ती से पूछताछ करने के बाद दोनों आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हालांकि उसने अपनी तरफ से कई और बातें भी बताईं। पहले तो उसने बताया कि वह अपनी चाची के पास पैसे लेने के लिए गया था, वह पहले भी कई बार पैसे लेने चाची के यहां आ चुका है।


OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।

Tags :
Brutally Murder Casecrime newsCrime StoryTamilnadu Crime NewsTamilnadu Murder Case

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article