Maharashtra Assembly Election: बोले शरद पवार- CM उम्मीदवार के नाम का ऐलान करने की अभी जरूरत नहीं...
Sharad Pawar: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। राज्य में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। इस बीच राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार ऐसा कुछ कह दिया है, जो शिवसेना (उद्ध्व गुट) को पसंद ना आए। शरद पवार ने कहा कि महा विकास आघाड़ी (MVA) को राज्य विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने की आवश्यकता नहीं है।
सीएम उम्मीदवारा के नाम का ऐलान अभी नहीं
कोल्हापुर में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर निर्णय चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद किया जा सकता है। मुख्यमंत्री का चुनाव इस पर निर्भर करेगा कि गठबंधन में कौन सी पार्टी सबसे अधिक सीटें जीतती है। पवार ने कहा कि विधासभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान करने से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन इसके बारे में अभी सोचने की जरुरत नहीं है। चुनाव के बाद आंकड़ों के आधार पर ये सब तैय होगा। अभी हम सब साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
चुनाव परिणाम तय करेंगे मांग
NCP प्रमुख शरद पवार का ये बयान ऐसे समय आया है, जब शिवसेना (उद्धव गुट) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे का नाम आगे बढ़ा रही है। लेकिन शरद पवार ने आज के अपने बयान में यह साफ कर दिया है कि गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुनाव परिणाम तय करेगा।
कब होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि इस साल के अंत तक 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। लेकिन चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Bulldozer Action: अखिलेश का योगी पर हमला, पूछा-क्या CM निवास का नक्शा मंजूर हुआ है? बताएं कब पास हुआ
.