नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी मायावती, अखिलेश यादव को बताया 'गिरगिट'

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपना दमखम दिखा रही है। जहां बीजेपी के लिए पीएम मोदी और शाह की जोड़ी रणनीति बनाने में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने न्याय यात्रा की शुरुआत...
01:15 PM Jan 15, 2024 IST | surya soni
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपना दमखम दिखा रही है। जहां बीजेपी के लिए पीएम मोदी और शाह की जोड़ी रणनीति बनाने में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने न्याय यात्रा की शुरुआत...

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपना दमखम दिखा रही है। जहां बीजेपी के लिए पीएम मोदी और शाह की जोड़ी रणनीति बनाने में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने न्याय यात्रा की शुरुआत की हैं। इन दोनों प्रमुख पार्टियों के अलावा क्षेत्रीय पार्टियों का भी दबदबा देखने को मिलता हैं। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले अब बहुजन समाज पार्टी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। अपने जन्मदिन के दिन बसपा सुप्रीमों मायावती ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का एलान किया हैं। इसके अलावा मायावती ने अखिलेश यादव को लेकर मायावती ने बड़ा बयान दिया हैं।

लोकसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी मायावती:

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्ष गठबंधन एकजुटता में लगा है। कुछ समय पहले चर्चा थी कि कांग्रेस के कई नेता आगामी चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती से मिल सकते हैं। लेकिन इससे पहले ही मायावती ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले मायावती ने अपना रुख स्‍पष्‍ट कर दिया है। विपक्षी इंडिया और एनडीए गठबंधन में शामिल होने को लेकर उन्‍होंने कहा कि वह अकेले और अपने दम पर चुनाव लड़ेंगी। ऐसे में अब यूपी में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी हो सकती हैं। क्योंकि पिछले कई सालों से ये दोनों पार्टियां यूपी में पिछड़ती ही जा रही हैं।

अखिलेश यादव को बताया गिरगिट:

बता दें मायावती ने अपने 68वें जन्‍मदिन पर बसपा पार्टी के दफ्तर में एक प्रेस वार्ता रखी। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का एलान किया। उसके बाद मायावती ने अपने पुराने सहयोगी दल सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला। मायावती ने अखिलेश यादव को गिरगिट तक बता दिया। उन्होंने कहा कि ''उनके राजनीति से संन्यास की अफवाह फैलाई जा रही है। लेकिन मैं कहीं नहीं जा रही हूँ और अंत तक पार्टी के लिए कार्य करती रहूंगी।''

जनता को गुलाम बनाने की साजिश:

इस दौरान मायावती ने पीएम मोदी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ''सरकार मुफ्त राशन देकर जनता को गुलाम बनाने की साजिश कर रही हैं। देश में गरीब वंचित को सरकारी योजनाओं का पूरा फायदा नहीं मिल रहा हैं। इससे पहले हमारी सरकार भी रही हैं और हमने सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के लिए काम किया। मायावती ने कहा कि रोजगार के साधन देने के बजाय फ्री में थोड़ा सा राशन देकर लोगों को मोहताज बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें –  मां ने बेटे का सपना पूरा करने के लिए बेचे थे सोने के गहने, बहुत दर्दभरी हैं ध्रुव जुरेल की कहानी

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Akhilesh YadavAkhilesh Yadav on MayawatiLucknow NewsMayawatimayawati birthdat todaymayawati birthday newsmayawati on akhilesh yadavsamajwadi partyUP Newsuttar pradesh samacharअखिलेश यादवउत्‍तर प्रदेश समाचारमायावतीमायावती का अखिलेश पर हमलामायावती बहुज समाज पार्टीयूपी न्यूजसमाजवादी पार्टी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article