नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ind Vs Afg : बेहतरीन प्रर्दशन के बावजूद क्यों नहीं मिली राहुल को टीम में जगह, सोशल मीडिया पर उठे सवाल...

अहमदाबाद (डिजिटल डेस्क) । Ind Vs Afg : आगामी टी-20 वर्ल्डकप के पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज होनी है। इसके लिए टीम इंडिया का भी ऐलान हो चुका है। जहां एक तरफ रोहित शर्मा और...
10:07 AM Jan 08, 2024 IST | Ekantar Gupta
KL Rahul not selected in Team for Ind Vs Afg

अहमदाबाद (डिजिटल डेस्क) । Ind Vs Afg : आगामी टी-20 वर्ल्डकप के पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज होनी है। इसके लिए टीम इंडिया का भी ऐलान हो चुका है। जहां एक तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली की काफी लंबे समय के बाद टी-20 फार्मेट में वापसी हुई है। वहीं दूसरी तरफ शानदार फार्म में चल रहे केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली है। यह फैसला सोशल मीडिया पर फैंस को बिल्कुल रास नहीं आ रहा है। यहीं कारण है कि सोशल मीडिया पर फैंस अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं।

बता दें कि केएल राहुल का बल्ला साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान जमकर गरजा था। राहुल इस समय काफी अच्छे फार्म में चल रहे है। पिछले साल हुए वनडे वर्ल्डकप में भी राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया है, जिसके कारण उनके फैंस सेलेक्टर्स से नाराज हो गए है और सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं।

2022 में खेला था आखिरी टी-20 मैच

केएल राहुल ने अपना आखिरी टी-20 मैच साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। राहुल ने अब तक कुल 72 टी-20 मैच खेलें है। जिसमें उन्होंने 139 स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाएं है। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 22 अर्धशतक भी जड़े है। बता दें कि राहुल अपने स्ट्राइक रेट को लेकर अक्सर आलोचनाओं के सामना करते हैं। साल 2022 में राहुल ने 126 के स्ट्राइक रेट से ही रन बनाएं थे।

सीनियर प्लेयर्स को मिला आराम

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल को अफगानिस्तान (Ind Vs Afg) के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। बुमराह और सिराज का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका में कमाल का रहा था।

शिवम-सैमसन को मिला मौका

अफगानिस्तान (Ind Vs Afg) के खिलाफ चुनी गई भारतीय टीम में संजू सैमसन को भी शामिल किया गया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर संजू को टी-20 टीम में जगह नहीं मिली थी। एशियन गेम्स में भारत की ओर से अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाले शिवम दुबे का भी कमबैक हुआ है।

यह भी पढ़ें - IND VS AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय स्कवॉड का ऐलान, यहां देंखे टीम…

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
CricketCricket newsHindi cricket newsIND vs AFGIndia vs Afghanistan T20 seriesKL Rahul droppedKL Rahul IND vs AFGKL Rahul Rohit SharmaKL Rahul Strike RateKL Rahul T20 Statslatest cricket newsravindra jadejaRinku Singhrohit sharmaSanju SamsonShivam DubeTeam India Squad vs AFGTilak Vermavirat kohli

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article