नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Israel Hamas Conflict: P-20 सम्मेलन में इजरायल हमास का नाम लिए बिना ये क्या बोल गए पीएम मोदी !

देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने आज राजधानी दिल्ली में पार्लियामेंट्री स्पीकर समिट को संबोधित किया और इस बीच उन्होंने कई बातें भी कहीं। उन्होंने इजरायल हमास जंग (Israel Hamas Conflict) का जिक्र किए बिना ऐसी क्या बात बोल दी...
01:36 PM Oct 13, 2023 IST | Prerna

देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने आज राजधानी दिल्ली में पार्लियामेंट्री स्पीकर समिट को संबोधित किया और इस बीच उन्होंने कई बातें भी कहीं। उन्होंने इजरायल हमास जंग (Israel Hamas Conflict) का जिक्र किए बिना ऐसी क्या बात बोल दी कि जो चर्चा का विषय बन गया ! चलिए आपको ये पूरी खबर बताते हैं...

उन्होंने कहा कि ये शांति और भाईचारे का समय है, साथ मिलकर चलने का समय है, साथ आगे बढ़ने का समय है।

अपने संवाद में किया आतंकवाद का जिक्र

उन्होंने ((Israel Hamas Conflict)) अपने संवाद में 'आतंकवाद' का जिक्र किया। जिसमे उन्होंने कहा कि 'ये सबके विकास और कल्याण का समय है. हमें वैश्विक विकास के संकट को दूर करना होगा और मानव केंद्रित सोच पर आगे बढ़ता है. हमें विश्व को वन अर्थ, वन फैमिली और वन भावना के नजरिए से देखना होगा. भारत दशकों से सीमापार आतंकवाद का सामना कर रहा है. यहां आतंकियों ने हजारों निर्दोष लोगों की जान ली है. आतंवादियों ने करीब 20 साल पहले हमारी संसद को भी निशाना बनाया था. उस समय संसद का सत्र चल रहा है. आतंकियों की तैयारी सांसदों को बंधक बनाने और उन्हें खत्म करने की तैयारी थी. भारत ऐसे अनेक आतंकी वारदातों से निपटते हुए यहां पहुंचा है.'

यह शांति और भाईचारे का समय है

मोदी जी ने ये भी कहा कि 'दुनिया के अलग कोनों में आज जो कुछ भी घट रहा है उससे कोई अछूता नहीं रहा है. आज दुनिया संकटों से जूझ रही है और इन संकटों से भरी दुनिया किसी के भी हित में नहीं है. मानवता के सामने जो बड़ी चुनौतियां हैं उनका समाधान एक बंटी हुई दुनिया नहीं दे सकती है.  यह शांति और भाईचारे का समय है। यह सबके विकास और कल्याण का समय है.'

यह भी पढ़ें – Israel Palestine War: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भी दिखा इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध का असर ! करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका !

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
g-20Israel hamas conflictIsrael Hamas WarIsrael Palestine ConflictP-20 MeetingPrerna

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article