नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IPS Nina Singh: कौन हैं CISF की पहली महिला DG नीना सिंह, राजस्थान से रहा ये ख़ास नाता

IPS Nina Singh: केंद्र सरकार ने गुरुवार को CISF में बड़ा फेरबदल करते हुए पहली बार किसी महिला अधिकारी को महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी हैं। सीनियर आईपीएस ऑफिसर नीना सिंह (IPS Nina Singh) को सीआईएसएफ का प्रमुख नियुक्त किया गया...
11:27 AM Dec 29, 2023 IST | surya soni

IPS Nina Singh: केंद्र सरकार ने गुरुवार को CISF में बड़ा फेरबदल करते हुए पहली बार किसी महिला अधिकारी को महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी हैं। सीनियर आईपीएस ऑफिसर नीना सिंह (IPS Nina Singh) को सीआईएसएफ का प्रमुख नियुक्त किया गया है। बता दें फिलहाल नीना सिंह सीआईएसएफ में बतौर विशेष महानिदेशक कार्यरत हैं। अब सरकार ने उन्हें महानिदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी हैं। नीना सिंह मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं।

कौन हैं CISF की पहली महिला DG नीना सिंह:

राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह अपने कार्यकाल में कई बड़े पदों पर रह चुकी हैं। अब एक बार फिर उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। बता दें इससे पहले पहले वो राजस्थान की पहली महिला डीजी भी रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उन्होंने 2013-18 के दौरान सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में भी काम किया। पिछले दो साल से वो सीआईएसएफ में काम कर रही हैं।

राजस्थान से रहा ये ख़ास नाता:

नीना सिंह का जन्म बिहार में हुआ। उन्होंने बिहार में अपनी शिक्षा के साथ नौकरी हासिल की। उन्हें आईपीएस अधिकारी के रूप में राजस्थान कैडर मिला। इसके बाद उन्होंने आईएएस ट्रेनिंग के दौरन बैचमेट रहे रोहित कुमार सिंह से शादी की है जो वर्तमान में केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों के सचिव के पद पर तैनात हैं। उनके पति रोहित कुमार राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

कई हाई प्रोफाइल केस पर कर चुकी हैं काम:

सीनियर आईपीएस ऑफिसर नीना सिंह की तेज़ तर्रार आईपीएस अधिकारी के रूप में एक ख़ास पहचान हैं। उन्हें कई बड़े पदों पर रहकर काम करने का मौका मिला हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई हाई प्रोफाइल केस पर काम किया हैं। नीना सिंह 2013 से 2018 के बीच CBI की जॉइंट डायरेक्टर पद पर थीं। इसके अलावा वो दो रिसर्च पेपर भी लिख चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: World News: कतर में फांसी की सजा पाए 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को बड़ी राहत, कब-कब क्या हुआ था ?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Central Industrial Security ForceCentral Paramilitary ForceCISFDirector General of CISFIPS Officernina SinghNina Singh CISFNina Singh IPSnina singh profileRajasthan Cadrewho is nina singh

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article