नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों का रहेगा दबदबा, पढ़ें ये ख़ास रिपोर्ट

India vs Australia 2023: विश्व कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच 22 सितंबर से तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (India vs Australia 2023) खेली जाएगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया दुनिया की दो टॉप वनडे...
12:54 PM Sep 20, 2023 IST | surya soni
India vs Australia 2023: विश्व कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच 22 सितंबर से तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (India vs Australia 2023) खेली जाएगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया दुनिया की दो टॉप वनडे...

India vs Australia 2023: विश्व कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच 22 सितंबर से तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (India vs Australia 2023) खेली जाएगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया दुनिया की दो टॉप वनडे टीम मानी जाती है। ऐसे में विश्वकप से पहले इन दोनों टीमों के धुरंधर एक-दूसरे के खिलाफ अपना दमखम दिखाएंगे। पहले 2 मुकाबलों के लिए भारत के कप्तान केएल राहुल होंगे। जबकि रोहित शर्मा टीम के साथ तीसरे मुकाबले में जुड़ जाएंगे। इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।

शुभमन गिल का मिचेल स्टार्क से मुकाबला:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल और मिचेल स्टार्क के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। जहां टीम इंडिया का युवा ओपनर बल्लेबाज़ जबरदस्त लय में बल्लेबाज़ी कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ नई गेंद से मिचेल स्टार्क अपना दमखम दिखाएंगे। अगर रिकॉर्ड की बात करें तो गिल और स्टार्क का अब तक 14 बार मुकाबला हो चुका है। इस दौरान स्टार्क ने गिल को दो बार आउट किया है।

मोहम्मद शमी vs डेविड वार्नर:

ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग का जिम्मा अनुभवी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर के कंधो पर रहेगा। लेकिन उनके सामने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी बड़ा खतरा साबित होंगे। अब मोहम्मद शमी और डेविड वार्नर 17 बार आमने-सामने हुए है, इसमें शमी ने 5 बार वॉर्नर को आउट किया है। वहीं वार्नर ने भी शमी की गेंदों पर करीब 200 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, सीनियर खिलाड़ियों को फिर दिया आराम

बुमराह बनाम स्मिथ:

इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया की गेंदबाज़ी आक्रमण का जिम्मा जसप्रीत बुमराह के ऊपर रहेगा। बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ बड़ी चुनौती साबित होंगे। ऐसे में इस सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। वनडे में अब तक दोनों 17 पारियों में एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं, इसमें बुमराह ने दो बार स्मिथ को पवेलियन भेजा है।

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Ind vs Ausind vs aus head to headind vs aus odi seriesindia vs australia odi 2023india vs australia top player battlesplayer battle india vs australiaplayer records

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article