Thursday, July 3, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जानिए कब से LAC पर इन दो जगहों से पूरी तरह पीछे हट जाएगी भारत-चीन की सेना?

भारत और चीन की सेनाएं 28-29 अक्टूबर तक पूरी तरह से पीछे हट जाएंगे। ये समझौता केवल देपसांग और डेमचोक के लिए ही लागू होगा। दूसरी किसी जगहों के लिए नहीं।
featured-img

पिछले कुछ सालों से चला आ रहा भारत-चीन सीमा विवाद पर अब थोड़ा विराम लगता नजर आ रहा है। हाल ही में दोनों देशों के बीच पैट्रोलिंग समझौता हुआ है। अब खबर है कि LAC पर भारत-चीनी सेना ने देपसांग और डेमचोक में अपने-अपने स्थान से पीछे हटने का भी फैसला किया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई को सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत और चीन की सेनाएं 28-29 अक्टूबर तक पूरी तरह से पीछे हट जाएंगे। हालांकि यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि ये समझौता केवल देपसांग और डेमचोक के लिए ही लागू होगा। दूसरी किसी जगहों के लिए नहीं।

यह समझौता अन्य तनाव क्षेत्रों पर लागू नहीं होगा

भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा, "हाल की सहमतियां केवल देपसांग और डेमचोक के लिए लागू होंगी, अन्य स्थानों पर नहीं। यह समझौता अन्य तनाव क्षेत्रों पर लागू नहीं होगा। दोनों पक्षों की सेनाएं अप्रैल 2020 से पहले जिस स्थान पर  थीं, वहां लौटेंगी। वे उन क्षेत्रों में ही गश्त करेंगी, जहां वे अप्रैल 2020 तक गश्त कर रहे थे। नियमित ग्राउंड कमांडर बैठकें जारी रहेंगी।

सभी अस्थायी बुनियादी ढांचे गिराए जाएंगे

आगे बताया, ''गश्त में सेना की एक विशेष संख्या निर्धारित की गई है और हम एक-दूसरे को गश्त के समय की जानकारी देंगे ताकि किसी प्रकार की गलतफहमी न हो। सभी अस्थायी बुनियादी ढांचे जैसे शेड या टेंट और सैनिकों को हटा दिया जाएगा। दोनों पक्ष क्षेत्र की निगरानी करेंगे। देपसांग और डेमचोक में गश्त का स्थान वो स्थान होगा जहां हम पारंपरिक रूप से अप्रैल 2020 से पहले गश्त कर रहे थे।"

ये भी पढ़ेंः LAC पर तनाव कम करने के लिए बड़ा कदम, भारत और चीन ने किया समझौता

सूत्रों ने बताया कि उनका चीन के साथ बातचीत को लेकर कोई लेन-देन नहीं हुआ। अभी जो बात हुई है उसमें केवल पूर्वी लद्दाख में देपसांग और डेमचोक के लिए निर्णय लिया गया है। इस महीने के अंत तक भारतीय और चीनी सेना ने  अपने-अपने गश्त बिंदुओं तक गश्त शुरू कर देंगी।'

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज