नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs SA Test: टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को इन तीन अफ़्रीकी युवा खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान...

IND vs SA Test: टीम इंडिया ने अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराकर अपना दबदबा कायम रखा है। लेकिन अब भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज में अफ़्रीकी सरजमीं पर अग्निपरीक्षा (IND vs SA Test) होगी। पिछले 31 साल में भारत...
10:05 AM Dec 26, 2023 IST | surya soni

IND vs SA Test: टीम इंडिया ने अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराकर अपना दबदबा कायम रखा है। लेकिन अब भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज में अफ़्रीकी सरजमीं पर अग्निपरीक्षा (IND vs SA Test) होगी। पिछले 31 साल में भारत ने अफ्रीका में कई बार टेस्ट श्रृंखला खेली, लेकिन कभी जीत नसीब नहीं हुई। इस बार अफ्रीका की टीम को देखते हुए भारतीय टीम के पास इतिहास बदलने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अफ्रीका में ज्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल है। जिन्हे टेस्ट क्रिकेट का कुछ ख़ास अनुभव नहीं है। लेकिन अफ्रीका की टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है। जिनसे टीम इंडिया को सावधान रहना होगा।

1. टोनी डी ज़ोरज़ी:

साउथ अफ्रीका की टीम में इस बार कई युवा खिलाड़ी शामिल है। ऐसे में टीम की ओपनिंग का जिम्मा डीन एल्गर के साथ टोनी डी ज़ोरज़ी संभाल सकते हैं। टोनी डी ज़ोरज़ी ने टेस्ट सीरीज से पहले खेली गई वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा था। ऐसे में वो टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

2. कीगन पीटरसन:

साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाज़ी का दारोमदार युवा खिलाड़ियों के ऊपर रहेगा। इसमें एक नाम मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ कीगन पीटरसन का भी शामिल हैं। कीगन पीटरसन ने अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने करीब 600 रन बनाये हैं। भारत के खिलाफ उन्हें तीन टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान उनके बल्ले से 46.00 की औसत से कुल 276 रन निकले। अब सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उनसे अफ़्रीकी टीम को बड़ी उम्मीद रहेगी।

3. जेराल्ड कोएट्जी:

साउथ अफ्रीका में एक दौर डेल स्टेन जैसे तेज़ गेंदबाज़ का भी रहा हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद अब युवा गेंदबाज़ जेराल्ड कोएट्जी को उनके विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। जेराल्ड कोएट्जी ने अब तक 2 ही टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 9 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/78 का रहा है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज़ों को तेज़ उछाल वाली पिच पर वो परेशान कर सकते है।

यह भी पढे़ं – IND vs SA Test Series: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते हुए बाहर

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें। 

Tags :
Boxing Day TestDean Elgar retirementGerald CoetzeeIndia vs South Africa Test SeriesKagiso Rabada Test match statisticsKeegan Petersen batting statsSuperSport Park Centurion TestTony de Zorzi records

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article