नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बीच बीसीसीआई ने अगले अभियान के लिए टीम का एलान कर दिया। बता दें भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन...
08:03 AM Dec 01, 2023 IST | surya soni
IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बीच बीसीसीआई ने अगले अभियान के लिए टीम का एलान कर दिया। बता दें भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन...

IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बीच बीसीसीआई ने अगले अभियान के लिए टीम का एलान कर दिया। बता दें भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज (IND vs SA) खेलनी हैं। इसको लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं। जबकि कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए टीम में चुना गया हैं। वनडे टीम की कमान केएल राहुल के हाथ में होगी, वहीं टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है।

साई सुदर्शन- रिंकू सिंह की लगी लॉटरी:

बता दें टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया हैं। जबकि टी-20 में गज़ब का प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन- रिंकू सिंह को वनडे टीम के लिए भी चुना गया हैं। इससे टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को काफी मजबूती मिलेगी। रिंकू सिंह को टी-20 के बाद अब वनडे टीम में चुना गया हैं। जबकि साईं सुदर्शन को भी घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन के हिसाब से टीम में स्थान मिला हैं। इन दोनों युवा बल्लेबाज़ों के पास एक सुनहरा अवसर हैं।

वनडे टीम में किया बड़ा बदलाव:

भारतीय टीम के इस एलान के साथ कई खिलाड़ियों की किस्मत भी चमक गई। पिछले काफी समय से बाहर चल रहे संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को टीम में एक बार फिर जगह मिल गई। माना जा रहा हैं कि इन दोनों ही खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में भी जगह मिलनी तय हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है।

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम:

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

वनडे के लिए भारत की टीम:

रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

यह भी पढ़ें – India US Relations: गहरी होती जा रही भारत और अमेरिका की दोस्ती, पिछले साल 1 लाख 40 हजार इंडियन स्टूडेंट्स को मिला US वीजा…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
cricket hindi newsIndia vs South AfricaKL Rahulravindra jadejarohit sharmaSuryakumar yadavTeam India for Ind vs SA ODI seriesTeam India for Ind vs SA T20 seriesvirat kohli

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article