नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs ENG 4th Test: रांची टेस्ट के लिए बुमराह को मिला आराम, इस घातक गेंदबाज़ की टीम में वापसी

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और निर्णायक मुकाबला रांची में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 23 फरवरी (IND vs ENG 4th Test) से शुरू होगा।...
10:32 AM Feb 21, 2024 IST | surya soni
IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और निर्णायक मुकाबला रांची में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 23 फरवरी (IND vs ENG 4th Test) से शुरू होगा।...

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और निर्णायक मुकाबला रांची में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 23 फरवरी (IND vs ENG 4th Test) से शुरू होगा। रांची टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का होमटाउन है। इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अपनी टीम में के बदलाव किया है। भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है। उनकी जगह टीम में मुकेश कुमार को शामिल किया जा सकता है।

रांची टेस्ट के लिए बुमराह को मिला आराम:

इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है। लगातार खेल के चलते बुमराह को एक टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया है। हालांकि उनकी जगह टीम में शामिल मुकेश कुमार को इस सीरीज में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला है। लेकिन इसी दौरान उन्होंने रणजी ट्रॉफी में घातक गेंदबाज़ी की। जिसके चलते अब उनको रांची टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। मोहम्मद सिराज के साथ तेज़ गेंदबाज़ी की कमान मुकेश कुमार संभालेंगे।

टीम इंडिया 2-1 से आगे:

इस सीरीज में टीम इंडिया को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की। फिलहाल भारतीय टीम पांच मैचों की इस सीरीज में 2-1 से आगे है। अब भारत की नज़र चौथे टेस्ट मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने की होगी।

रांची टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मो. सिराज और आकाश दीप।

यह भी पढ़े: तीसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली पूरी सीरीज से हुए बाहर!

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
cricket hindi newscricket latest newsind vs engind vs eng seriesindia vs englandindia vs england 4th testIndia vs England seriesJasprit BumrahJasprit Bumrah hindi newsJasprit Bumrah newsjasprit bumrah out of 4th testjasprit bumrah out of 4th test in ranchiJasprit Bumrah vs EnglandRanchi Test

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article