नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जैक लीच चोट के कारण हुए दूसरे टेस्ट से बाहर

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में विजयी आगाज किया। हैदराबाद टेस्ट में इंग्लिश टीम ने करिश्माई जीत दर्ज की। लेकिन दूसरे टेस्ट (IND vs ENG 2nd Test) मैच से...
02:17 PM Feb 01, 2024 IST | surya soni

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में विजयी आगाज किया। हैदराबाद टेस्ट में इंग्लिश टीम ने करिश्माई जीत दर्ज की। लेकिन दूसरे टेस्ट (IND vs ENG 2nd Test) मैच से पहले टीम के लिए बुरी खबर है। विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर जैक लीच चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। इससे इंग्लैंड की तैयारियों को बड़ा झटका लगा हैं। क्योंकि विशाखापट्टनम में स्पिनर्स को काफी मदद मिलती हैं।

जैक लीच चोट के कारण हुए बाहर:

पहले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच को चोट लग गई थी। लेकिन इसके बावजूद वो गेंदबाज़ी करते नज़र आये। इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर जेक लीच के चोटिल होने की खबर मिल रही है। टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान जेक लीच बॉउंड्री रोकने के चक्कर में चोट लगवा बैठे। इसी के चलते दूसरे दिन लीच ने ज्यादा गेंदबाज़ी नहीं की। अब उन्होंने दूसरे टेस्ट से पहले चोट के कारण अपना नाम वापस ले लिया है।

शोएब बशीर को मिलेगा मौका..?

बता दें पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने सिर्फ एकमात्र तेज़ गेंदबाज़ ही टीम में शामिल किया था। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड की टीम चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है। इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर जैक लीच के चोटिल होने के कारण अब टीम में पाकिस्तानी मूल के स्पिनर शोएब बशीर को शामिल किया जा सकता है। शोएब बशीर को भारत का वीजा नहीं मिलने के कारण वो पहले मैच में टीम के साथ नहीं जुड़ पाए थे।

अभ्यास सत्र के दौरान परेशानी में दिखे लीच:

इंग्लैंड की टीम में इस समय चार स्पिनर शामिल है। जिनकी बदौलत इंग्लैंड ने पहले मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में लीच की चोट से मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा है। लीच ने पहले मैच में कुल 36 ओवर गेंदबाज़ी की। वहीं दूसरे टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र के दौरान लीच परेशानी में दिखाई दे रहे थे। ऐसे में अब उन्हें टीम से बाहर होना पड़ेगा।

यह भी पढ़े: Shoaib Malik Marriage: शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से की शादी, तस्वीरें देखकर फैंस हैरान

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
2024 india vs englandbazballcricket hindi newscricket latest newsind vs engindia vs englandIndia vs England 2024India vs England seriesIndia vs England TestIndia vs England Test seriesJack leachjack leach injuryShoaib BashirShoaib Bashir debutShoaib Bashir test debuttest debut Shoaib Bashirwho is Shoaib Bashir

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article