नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड ने किया अपनी टीम का एलान, केन विलियमसन की हुई वापसी

ICC World Cup 2023: भारत में होने वाले विश्वकप को लेकर सभी टीमें अपन-अपनी तैयारियों में पूरी तरह जुटी है। हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका ने अपनी विश्वकप टीम (ICC World Cup 2023) का एलान किया था। उसके...
11:23 AM Sep 11, 2023 IST | surya soni

ICC World Cup 2023: भारत में होने वाले विश्वकप को लेकर सभी टीमें अपन-अपनी तैयारियों में पूरी तरह जुटी है। हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका ने अपनी विश्वकप टीम (ICC World Cup 2023) का एलान किया था। उसके बाद अब कुछ और टीमें भी अपने विश्वकप खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी विश्वकप टीम का एलान कर दिया। इस टीम में चोटिल केन विलियमसन का नाम देखकर कीवी फैन्स काफी खुश नज़र आ रहे हैं। आईपीएल में चोटिल होने के बाद से विलियमसन टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन उन्होंने अपना फिटनेस टेस्ट पास करते हुए टीम में जगह बना ली।

केन विलियमसन के पास ही रहेगी कप्तानी:

विश्वकप से पहले कीवी टीम के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन का टीम के साथ जुड़ना एक अच्छा संकेत नज़र आ रहा है। वो दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाज़ों में शुमार है। केन विलियमसन फिट होकर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। अब उनके पास टीम की कप्तानी का जिम्मा भी रहेगा। बता दें कीवी कप्तान आईपीएल के पहले ही मैच में चोटिल होने के बाद से क्रिकेट से दूरी बनाये हुए थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो अपनी फिटनेस के लिए काफी मेहनत कर रहे थे। ऐसे में अब उनके आने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी।

बोल्ट-नीशम को मिली टीम में जगह:

केन विलियमसन के अलावा कीवी टीम में कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इसमें तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट और ऑलराउंडर जिमी नीशम का नाम भी शामिल है। बता दें ये दोनों खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बावजूद विश्वकप की टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। इनके आने से टीम की गेंदबाज़ी में काफी मजबूती देखने को मिलेगी। जबकि न्यूजीलैंड ने अपने 15 सदस्यीय टीम में फिन एलेन और ऑलराउंडर कायली जेमिसन को जगह नहीं दी है। '

वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड टीम:

केन विलियमसन (कप्तान), विल यंग, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, टॉम लाथम, डेरियल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।

यह भी पढ़ें – Ind Vs Pak Tickets: जीवन भर की कमाई हो जाएगी खत्म तब देख पाएंगे इंडिया-पाकिस्तान का मैच, 57 लाख की मिल रही टिकट

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट 

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Devon ConwayGlenn PhilipsICC World Cup 2023Ish SodhiKane WilliamsonNew Zealand cricket TeamRachin RavindraTom LathamTrent Boult

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article