नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Fact Checking News : आखिर सोए हुए व्यक्ति को क्यों नहीं जाता लांघा, महाभारत में भी इस मान्यता का मिलता है प्रमाण...

Fact Checking News हमारे हिंदु धर्म में कई तरह की मान्यातएं है। ऐसी ही एक मान्यता है कि सोए हुए व्यक्ति को लांघ जाओ अर्थात उसके ऊपर से निकल जाओ तो देवी-देवता नाराज हो जाते है। आज हम आपको इसी...
08:48 PM Aug 17, 2023 IST | Ekantar Gupta
Fact Checking News हमारे हिंदु धर्म में कई तरह की मान्यातएं है। ऐसी ही एक मान्यता है कि सोए हुए व्यक्ति को लांघ जाओ अर्थात उसके ऊपर से निकल जाओ तो देवी-देवता नाराज हो जाते है। आज हम आपको इसी...
featuredImage featuredImage
Hindu religion myth dont cross men or women while sleeping myth

Fact Checking News हमारे हिंदु धर्म में कई तरह की मान्यातएं है। ऐसी ही एक मान्यता है कि सोए हुए व्यक्ति को लांघ जाओ अर्थात उसके ऊपर से निकल जाओ तो देवी-देवता नाराज हो जाते है। आज हम आपको इसी मान्यता के बारे में बताने जा रहे है कि ऐसी मान्यता कब से मानी जा रही है और इसके पीछे का कारण क्या है..

महाभारत में है वर्णन
महाभारत में वर्णित एक प्रसंग के अनुसार, एक बार भीम युद्ध के लिए जा रहे थे, तो उस समय हनुमान जी ने भीम का रस्ता रोकने के लिए एक वृद्ध वानर के रूप में मार्ग पर लेट गए। जिसकी वजह से उनकी पूंछ ने पूरे मार्ग को बाधित किया हुआ था। वहीं जब भीम उस मार्ग से गुजरे तो उन्होंने पूंछ को लांघा नहीं, बल्कि भीम ने हनुमान जी को पूंछ हटाने के लिए कहा। लेकिन, हनुमान जी ने दुर्बलता वश पूंछ हटाने से इनकार कर दिया और कहा कि पूंछ लांघकर चले जाए। लेकिन भीम ने ऐसा नहीं किया और कहा कि इस संसार के सभी प्राणियों में ईश्वर का अंश विद्यमान होता है, ऐसे में किसी प्राणी को लांघना यानि कि परमात्मा का अनादर करने जैसा है।

ईश्वर का होता है अपमान
इसी वजह से भीम ने हनुमान जी की पूंछ को लांघा नहीं बल्कि वह स्वयं ही पूंछ हटाने लगे। लेकिन उस समय कुछ ऐसा हुआ कि भीम अपनी पूरी शक्ति लगाने के बाद भी हनुमान जी की पूंछ को हिला भी नहीं पाए। तो फिर उन्हें समझ आ गया कि ये कोई साधारण वानर नहीं है। इसके बाद हनुमान जी ने भीम को अपना परिचय दिया और विशाल रूप भी दिखाया। साथ ही हनुमानजी ने युद्ध में विजय पाने का आर्शीवाद भी भीम को दिया। कहा जाता है कि भीम ने भगवान हनुमान को न लांघने के पीछे जो वजह बताई थी, उसी को ध्यान में रखते हुए हमारे पूर्वजों ने भी नियम बनाया, तांकि कोई व्यक्ति किसी सोते या लेटे हुए व्यक्ति को लांघकर ईश्वर का अपमान न करें।

किस दिशा की ओर मुंह करके सोएं
वास्तुब के अनुसार दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोना सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिशा में सिर रखकर सोने से आपकी सेहत अच्छी रहती है और आप सभी प्रकार की मानसिक समस्याओं से दूर रहते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि भूलकर दक्षिण में पैर करके न सोएं। क्योंकि इसे धार्मिक दृष्टि से अशुभ माना जाता है और वैज्ञानिक दृष्टि से भी यह हानिकारक है। ऐसा माना जाता है कि दक्षिण दिशा में पैर करने से चुंबकीय धारा पैर में प्रवेश करती है और सिर से होते हुए निकलती है। जिससे आपके दिमाग में तनाव बढ़ता है। वहीं दक्षिण के अलावा पूर्व दिशा में सिर करके सोना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिशा में सिर करके सोने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Ekantar Guptafact checking newsHinduhindu religion mythshindu religion newsspecial news

ट्रेंडिंग खबरें