नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

#HimachalPradesh: भाजपा ने कैसे पलटा हिमाचल, हिमाचल राज्यसभा चुनाव में हर्ष महाजन की जीत के लोकसभा चुनाव में क्या है मायने?

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। #HimachalPradesh: हिमाचल प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनावी महासंग्राम (#HimachalPradesh) में भाजपा ने अंततः जीत हासिल कर ली है। चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन जीत गए और काँग्रेस के कैंडिडैट अभिषेक मनु सिंघवी की हार हुई है।...
10:00 PM Feb 27, 2024 IST | Bodhayan Sharma

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। #HimachalPradesh: हिमाचल प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनावी महासंग्राम (#HimachalPradesh) में भाजपा ने अंततः जीत हासिल कर ली है। चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन जीत गए और काँग्रेस के कैंडिडैट अभिषेक मनु सिंघवी की हार हुई है। असल में ये हार अभिषेक मनु सिंघवी की कम और काँग्रेस पार्टी की मानी जा रही है। इसका दूसरा पक्ष देखा जाए तो भाजपा की कूटनीति की जीत हुई है।

हर्ष महाजन पहले जानते थे क्रॉस वोटिंग का राज

हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा चुनाव (#HimachalPradesh) में हुए इस बड़े उलटफेर से चुनावी नतीजे में जो बदलाव हुआ वो सभी ने देखा और उसकी आशंका भी पहले ही देखें को मिल गयी थी। चुनावी नतीजे से पहले आए बयानों में ये लगभग तय माना जा रहा था की अभिषेक मनु सिंघवी हार चुके हैं। क्रॉस वोटिंग होने की संभावना ने जैसे ही ज़ोर पकड़ा तभी भाजपा कैंडिडैट हर्ष महाजन के चेहरे के पर विजयी मुस्कान और उनके बयानों में जीत का संदेश दिखाई देने लगा था।

हिमाचल प्रदेश का चुनावी नतीजा

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव (#HimachalPradesh) के लिए सुबह 9 बजे 68 विधायकों की वोटिंग शुरू हुई। वोटिंग में दोनों पार्टियों को 34 – 34 वोट मिले। क्रॉस वोटिंग में 9 विधायकों ने पासा पलट दिया। इसके बाद टॉस कर चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल कर ली। अंततः भाजपा की कूट नीति की जीत हुई। 40 विधायकों का बल रखने वाली काँग्रेस इस चुनाव में खासा आहात हुई। 68 विधायकों में 9 विधायकों की क्रॉस वोटिंग ने पूरा मामला भाजपा के पक्ष में कर दिया। काँग्रेस से नाराज़ विधायकों से भाजपा ने पूरा लाभ लिया।

हिमाचल चुनाव रिज़ल्ट काँग्रेस – भाजपा के लिए भविष्य का आईना

काँग्रेस की हार और भाजपा की राज्यसभा (#HimachalPradesh) में जीत के बाद लोकसभा चुनाव में भी सीख ली जा रही है। राजनीति के गलियारों में चर्चा तेज़ हो गयी है कि भाजपा की लोकसभा चुनाव में जीत के रास्ते इसी चुनाव से खुलते नज़ारे आ रहे हैं। मुख्यमंत्री सुक्खु और उनकी सरकार को अब अपनी स्थिति पर भी चिंता के बादल नज़र आने लगे हैं। राज्यसभा चुनाव में इस बड़े परिवर्तन का लाभ निश्चय ही भाजपा उठाने वाली है।

लोकसभा में भाजपा की रणनीति साफ

सिर्फ हिमाचल प्रदेश (#HimachalPradesh) में ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी क्रॉस वोटिंग के जरिये भाजपा की विजय यात्रा लगातार जारी है। इसी रणनीति के तहत लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 पार का दावा कर रही है। राजनैतिक अनुमान ये भी कहते हैं कि हिमाचल सरकार को भी अपनी स्थिति को संभालनी होगी अन्यथा लोकसभा चुनाव से पहले काँग्रेस के हाथ से हिमाचल प्रदेश भी निकाल सकता है। वर्तमान स्थितियों से इसकी संभावनाएं ज्यादा नज़र आ रही है।

यह भी पढ़े: RAJIV MODI RAPE CASE: कैडिला के सीएमडी राजीव मोदी के खिलाफ रेप मामले में नया मोड़

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
bjpbjp rajyasabha electionharsh mahajanhimachal loksabha electionhimachal rajyasabha electionHimachalPradeshrajyasabha chunaavrajyasabha election himachalrajyasabha election resultराज्य सभा चुनावराज्यसभा चुनावहर्ष महाजनहिमाचल प्रदेशहिमाचल राज्यसभा चुनाव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article