नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

KL Rahul and Virat Kohli: विराट कोहली और केएल राहुल ने तोड़ा 27 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड, एशिया कप में किया बड़ा कारनामा

KL Rahul and Virat Kohli: एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर 228 रनों की बड़ी जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। श्रीलंका के कोलोंबो में भारतीय खिलाड़ियों (KL Rahul and Virat Kohli) का दबदबा देखने को...
12:43 PM Sep 12, 2023 IST | surya soni

KL Rahul and Virat Kohli: एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर 228 रनों की बड़ी जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। श्रीलंका के कोलोंबो में भारतीय खिलाड़ियों (KL Rahul and Virat Kohli) का दबदबा देखने को मिला। पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के साथ उनके बल्लेबाज़ भी काफी निराश नज़र आए। बारिश के चलते इस मैच का परिणाम रिजर्व डे पर निकला। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 128 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और केएल राहुल ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़े।

विराट कोहली और केएल राहुल के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी:

इस मैच में भारत के लिए ओपनिंग में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ठोस शुरुआत दी थी। लेकिन दोनों ओपनर बल्लेबाज़ अर्धशतक जड़कर पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा।
विराट जहां 94 गेंदों पर 122 रन तो वहीं केएल 106 गेंदों पर 111 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 233* रनों की साझेदारी हुई।

तोड़ा 27 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड:

बता दें विराट कोहली और केएल राहुल की यह साझेदारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। यह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में हुई सबसे बड़ी साझेदारी है। इसके साथ ही इस जोड़ी ने 27 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर के नाम था। जिन्होंने 27 साल पहले शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ 231 रनों की पार्टनरशिप निभाई थी। लेकिन अब इस रिकॉर्ड पर कोहली और राहुल का नाम हो गया।

एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी:

एशिया कप के इतिहास में कोहली और राहुल ने सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इससे पहले एशिया कप में पाकिस्तान के मोहम्मद हाफिज और नासिर जमशेद ने सबसे बड़ी पार्टनरशिप की थी। इन दोनों पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने भारत के खिलाफ 224 रनों की साझेदारी निभाई थी। लेकिन अब एशिया कप के वनडे प्रारूप में सर्वाधिक बड़ी साझेदारी (233) का रिकॉर्ड भी अब विराट और केएल राहुल के नाम हो गया है।

ये भी पढ़ें: ईशान-हार्दिक ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को दिखाए दिन में तारे, तोड़ा 19 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट 

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Asia CupBumrahHardik PandyaindiaKL RahulPakistansuper fourvirat kohli

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article