नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने किया दिल्ली के गरवी भवन का दौरा, गुजरात की समृद्ध कला और संस्कृति को सराहा

पश्चिमी यूरोप के 21 सदस्यों वाले एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को दिल्ली स्थित गुजरात के सरकारी गेस्ट हाउस में 'गरवी गुजरात भवन' का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल ने 'गरवी गुजरात भवन' में गुजरात की समृद्ध कला और संस्कृति को देखा और उसकी प्रशंसा की।
07:33 PM Oct 05, 2024 IST | Shiwani Singh

पश्चिमी यूरोप के 21 सदस्यों वाले एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को दिल्ली स्थित गुजरात के सरकारी गेस्ट हाउस में 'गरवी गुजरात भवन' का दौरा किया। पश्चिमी यूरोप के 21 सदस्यों वाले इस विदेशी प्रतिनिधिमंडल में जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका के 21 सदस्य शामिल हैं।

गुजरात की समृद्ध कला और संस्कृति को सराहा

प्रतिनिधिमंडल ने 'गरवी गुजरात भवन' में गुजरात की समृद्ध कला और संस्कृति को देखा और उसकी प्रशंसा की। उन्होंने गुजरात की समृद्ध कला, संस्कृति और पाककला की विरासत की काफी सराहा।

'प्रतिनिधिमंडल के सदस्य विभिन्न देशों के कंटेंट क्रिएटर'

बता दें कि इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मुख्य रूप से विभिन्न देशों के कंटेंट क्रिएटर थे। गरवी गुजरात की अपनी यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को पारंपरिक गुजराती व्यंजनों का स्वाद चखने का अवसर मिला। उन्होंने यहां स्वादिष्ट गुजराती थाली का आनंद लिया। जिसमें ढोकला, खामन, खांडवी और पात्रा सहित कई लोकप्रिय स्नैक्स शामिल थे।

नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव के बारे बताया गया

इस दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल को गुजरात में होने वाले नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव के बारे में भी जानकारी दी गई, जो दुनिया के सबसे लंबे नृत्य उत्सवों में से एक है। यह त्योहार गुजरात की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।

2019 में  पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

गरवी गुजरात भवन दिल्ली में गुजरात की कला और संस्कृति को दर्शाता हुए एक आइना है। साल 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने इस भव्य बिल्डिंग का उद्घाटन किया था। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भवन का दौरा किया और सुविनियर शॉप भी देखी, जहां गुजरात की कला एवं हस्तकला से बनी वस्तुएं उन्हें देखने को मिली।

गुजराती व्यंजन विदेशों में किए जाते हैं पसंद

गुजराती लोग जितना अपनी कारोबारी प्रतिभा और उद्यमशीलता की भावना के लिए जाने जाते हैं, उतना ही अपनी जीवंत संस्कृति और विविध व्यंजनों के लिए भी लोकप्रिय हैं। गुजराती व्यंजन देश ही नहीं विदेशों में भी पसंद किए जाते हैं। यहां मिलने वाली पारंपरिक गुजराती थाली केवल स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जो मानव शरीर की पोषण संबंधी हर तरह की आवश्यकता को पूरा करती है।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली: बस मार्शलों की बहाली को लेकर हाईवोल्टेज ट्रामा, जानिए क्यों सौरभ भारद्वाज को पकड़ने पड़े BJP विधायकों के पैर

Tags :
delhi garvi gujarat ghavanForeign delegation in indiaForeign delegation visits Garvi Gujarat Bhavanगरवी गुजरात भवनदिल्ली गरवी गुजरात भवनविदेशी प्रतिनिधिमंडल ने घूमा गरवी गुजरात भवन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article