नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Udhayanidhi Stalin: सनातन धर्म को कोरोना कहने वाले उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ मामला दर्ज, कांग्रेस ने भी झाड़ा पल्ला...

तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) में मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के सनातन धर्म (Sanatan Dharma) के खिलाफ दिए बयान के बाद चेन्नई से लेकर दिल्ली तक बवाल मच गया है। चारों ओर उनकी आलोचना शुरू हो गई है। हालांकि,...
01:02 PM Sep 03, 2023 IST | Ekantar Gupta
तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) में मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के सनातन धर्म (Sanatan Dharma) के खिलाफ दिए बयान के बाद चेन्नई से लेकर दिल्ली तक बवाल मच गया है। चारों ओर उनकी आलोचना शुरू हो गई है। हालांकि,...
FIR against Udhayanidhi Stalin tamil nadu minister who gives statement on Sanatan Dharm

तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) में मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के सनातन धर्म (Sanatan Dharma) के खिलाफ दिए बयान के बाद चेन्नई से लेकर दिल्ली तक बवाल मच गया है। चारों ओर उनकी आलोचना शुरू हो गई है। हालांकि, स्टालिन की पार्टी डीएमके की सहयोगी कांग्रेस (Congress) ने इस बयान से खुद को अलग करने की कोशिश की है।

उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के खिलाफ दिया बयान

दरअसल, दो सितंबर को चेन्नई में 'सनातन उन्मूलन सम्मेलन' को संबोधित करते हुए खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने सनातन धर्म के खिलाफ हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम डेंगू, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें उन्हें खत्म करना है। ठीक उसी तरह हमें सनातन धर्म को मिटाना है। केवल विरोध तक सीमित नहीं रहना है।

उदयनिधि के खिलाफ मामला दर्ज

उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) की 'सनातन धर्म' के खिलाफ दिए बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वकील ने पुलिस से उदयनिधि के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

हमारा रुख स्पष्ट है: कांग्रेस

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने रविवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भीमराव आंबेडकर की 'सर्वधर्म समभाव' टिप्पणी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारा रुख स्पष्ट है। कांग्रेस न तो टिप्पणी करती है और न ही किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने में विश्वास करती है। पटोले ने उदयनिधि की सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर कहा कि हम किसी और के बयान की जिम्मेदारी नहीं ले सकते, लेकिन हमारी स्पष्ट रूप से व्यक्त की गई है।

'80 प्रतिशत आबादी को खत्म करना चाहते हैं उदयनिधि'

तमिलनाडु के मंत्री के बयान की भाजपा ने कड़ी आलोचना की। आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि उदयनिधि ने सनातन धर्म को मलेरिया और डेंगू से जोड़ा है। उनका मानना है कि इसे खत्म किया जाना चाहिए यानी वे 80 प्रतिशत आबादी के नरसंहार का आह्वान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Aditya L1 Mission: सूर्य से किस तरह खुद को बचाएगा आदित्य L1, कैसे करेगा ये काम? जानें ISRO का क्या है प्लान…

'अपना रुख स्पष्ट करे विपक्षी दल'

मालवीय ने कहा कि क्या मुंबई में आइएनडीआइए की बैठक में इसी मुद्दे पर सहमति बनी थी। डीएमके आइएनडीआइए में सहयोगी है। इसलिए इस पर विपक्षी दलों को भी अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
BJP Udhayanidhi StalinCongress Mantri VideoEkantar GuptaUdhayanidhi StalinUdhayanidhi Stalin BackUdhayanidhi Stalin Statement on Snatan DharmUdhayanidhi Stalin Statement VideoUdhayanidhi Stalin Statement Video LiveUdhayanidhi Stalin VideoUdhayanidhi Stalin VideosWho is Udhayanidhi Stalin

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article