नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ENG vs SA: विश्वकप में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच बड़ा मुकाबला आज, जानिए मैच से जुड़ी ये ख़ास बातें...

ENG vs SA: वनडे विश्वकप का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। पिछले कुछ मैचों में दो बड़े उलटफेर देखने को मिले है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार (ENG vs SA) दो मैचों में जीत दर्ज...
08:16 AM Oct 21, 2023 IST | surya soni

ENG vs SA: वनडे विश्वकप का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। पिछले कुछ मैचों में दो बड़े उलटफेर देखने को मिले है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार (ENG vs SA) दो मैचों में जीत दर्ज की। वहीं पाकिस्तान को शानदार शुरुआत के बाद लगातार दो मैचों में हार झेलनी पड़ी है। लेकिन आज विश्वकप में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। ये दोनों टीमें अपने पिछले मैच में उलटफेर का शिकार हो चुकी है। जहां अफ्रीका को नीदरलैंड ने हराकर बड़ा उलटफेर किया था। वहीं इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने मात दी।

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच बड़ा मुकाबला:

विश्वकप 2023 में गत विजेता इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। इंग्लैंड की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में काफी नीचे नज़र आ रही है। टीम के स्टार ऑलराउंडर बैन स्टोक्स अभी पूरी तरह फिट नहीं है। इसका खामियाज़ा टीम को हार से झेलना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ अगर बात करें साउथ अफ्रीका की तो उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। सिर्फ अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा। इससे पहले अफ्रीका ने अपने दो मैचों में जीत दर्ज की।

वानखेड़े में होगा जबरदस्त मुकाबला:

बता दें इंग्लैंड और अफ्रीका के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के लिए काफी मददगार है। यहां पिछले पांच मैचों में से चार में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान यहां पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेगा। अगर बात करें मौसम की तो इस मैच के दौरान बादल छाए रहने की उम्मीद है और बारिश की 10 प्रतिशत संभावना है।

विश्वकप में दोनों टीमें इस प्रकार है:-

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम करन, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीसे टॉपली,
गूट एटकिंसन

साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, रेस वान डेर डुसेन, लिज़ार्ड विलियम्स

यह भी पढ़ें – IND vs BAN: भारत की अब बांग्लादेश से होगी भिड़ंत, जानिए मैच से जुड़ी ये ख़ास बातें..

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
CWC 2023eng vs sa pitch reportEnglandEngland vs South Africaengland vs south africa pitch reportENGvSAICC Mens Cricket World CupICC Mens Cricket World Cup 2023South Africawankhede cricket stadium pitch reportWorld cup

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article