नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ED की गुजरात से लेकर दिल्ली तक कार्रवाई, अवैध आव्रजन गिरोह के खिलाफ 22 जगहों पर छापेमारी

ED: भारतीयों को फर्जी वीजा और फर्जी पासपोर्ट से विदेश भेजने वाले गिरोह के खिलाफ गुजरात व दिल्ली के 22 स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। ईडी की ओर से बताया गया कि 19-20 जनवरी को गुजरात...
10:08 PM Jan 21, 2024 IST | Prashant Dixit
ED: भारतीयों को फर्जी वीजा और फर्जी पासपोर्ट से विदेश भेजने वाले गिरोह के खिलाफ गुजरात व दिल्ली के 22 स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। ईडी की ओर से बताया गया कि 19-20 जनवरी को गुजरात...
ED Raid

ED: भारतीयों को फर्जी वीजा और फर्जी पासपोर्ट से विदेश भेजने वाले गिरोह के खिलाफ गुजरात व दिल्ली के 22 स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। ईडी की ओर से बताया गया कि 19-20 जनवरी को गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, मेहसाणा और दिल्ली के कई स्थानों को मिलाकर 22 स्थानों पर छापेमारी की गई है। यह सब ठिकाने विदेशी आव्रजन में सहायता के मामले के साजिशकर्ताओं बाबी उर्फ भरत भाई पटेल, चरणजीत सिंह आदि से जुड़े हैं।

यह भी पढ़े:  ED की झारखंड के सीएम से पूछताछ खत्म, आवास के बाहर कार्यकर्ताओं से हेमंत सोरेन बोले कोई चोरी नहीं की…

गुजरात पुलिस की गिरफ्त में भरतभाई

इस छापेमारी के दौरान ईडी (ED) ने 1.5 करोड़ की नकदी और 21 लाख की विदेशी मुद्रा जब्त की गई है। इसके साथ वहां से अवैध डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं। इस मामले में भरतभाई पटेल को गुजरात पुलिस ने 2022 में गिरफ्तार किया था। यह लोग एक यात्री से 60 से 75 लाख, दंपती से एक से सवा करोड़ व दंपती के साथ बच्चा होने पर सवा से पौने दो करोड़ रुपये लेते थे। भरत भाई पटेल डिंगुचा मामले में भी शामिल रहा था।

यह भी पढ़े:  ED की झारखंड के सीएम से पूछताछ खत्म, आवास के बाहर कार्यकर्ताओं से हेमंत सोरेन बोले कोई चोरी नहीं की…

मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम का केस

भारतीयों को अवैध रूप से विदेश भेजने में शामिल होने पर गुजरात पुलिस ने आइपीसी व पासपोर्ट अधिनियम के तहत आरोपितों के खिलाफ दो एफआइआर दर्ज की थी। ईडी (ED) ने मामले में मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। ये आरोपित डुप्लिकेट व फर्जी पासपोर्ट के साथ विभिन्न देशों के वीजा प्राप्त करने के लिए जाली दस्तावेजों के आधार पर भारतीय नागरिकों को अवैध रूप से विदेश भेजने का काम कर रहे थे।

यह भी पढ़े:  ED की झारखंड के सीएम से पूछताछ खत्म, आवास के बाहर कार्यकर्ताओं से हेमंत सोरेन बोले कोई चोरी नहीं की…

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
EDED raidED Raid in DelhiED Raid in GujaratImmigration GangImmigration Gang in Indiaआप्रवासन गिरोहईडीईडी की छापेमारीगुजरात में ईडी की छापेमारीदिल्ली में ईडी की छापेमारीभारत में आप्रवासन गिरोह

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article