नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Drivers Strike Update: हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में देशभर में थमे वाहनों के पहिए, सब्जी-दूध पर पड़ेगा असर

Drivers Strike Update: पिछले कुछ दिनों पहले हिट एंड रन कानून में संशोधन किया गया था। इसके बाद से देशभर के ड्राइवरों ने इसका विरोध (Drivers Strike Update) शुरू कर दिया। अब धीरे-धीरे ड्राइवरों का विरोध देशभर में चक्का जाम...
10:45 AM Jan 02, 2024 IST | surya soni

Drivers Strike Update: पिछले कुछ दिनों पहले हिट एंड रन कानून में संशोधन किया गया था। इसके बाद से देशभर के ड्राइवरों ने इसका विरोध (Drivers Strike Update) शुरू कर दिया। अब धीरे-धीरे ड्राइवरों का विरोध देशभर में चक्का जाम में तब्दील होता दिखाई रहा हैं। सोमवार को पूरे देशभर में ड्राइवरों की हड़ताल का असर देखने को मिला। फिलहाल केंद्र सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया हैं। लेकिन ड्राइवरों की हड़ताल का असर आम जनता को अगले एक-दो दिन में देखने को मिल सकता हैं। ट्रक ड्राइवरों क हड़ताल से दूध और सब्जी की सप्लाई काफी हद तक प्रभावित हो गई हैं।

पेट्रोल पंपों पर ईंधन के लिए रहेगी मारामारी:

बता दें ट्रक हड़ताल का सबसे ज्यादा असर आम जनता की रोजमर्रा की चीज़ों पर पड़ता हैं। इसमें सब्जी, दूध के साथ पेट्रोल-डीजल भी शामिल हैं। देशभर के पेट्रोल पंपों पर इस हड़ताल का असर अभी से दिखाना शुरू हो गया हैं। पेट्रोल पंपों पर ईंधन के लिए मारामारी देखने को मिल रही हैं। पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। कई जगह पेट्रोल पंप पर ईंधन की कमी हो गई। बता दें मुंबई, इंदौर से लेकर दिल्ली-हरियाणा, यूपी समेत कई जगहों पर ट्रक चालकों ने अपने-अपने ट्रक सड़कों पर खड़ा कर जाम लगा दिया।

ड्राइवरों का दिखा गुस्सा:

केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते हिट एंड रन कानून में संशोधन किया था। जिसके बाद से ड्राइवरों में गुस्सा देखने को मिल रहा हैं। ड्राइवरों का कहना हैं कि कोई भी जान बूझकर एक्सीडेंट नहीं करता हैं। और अगर गलती से एक्सीडेंट हो जाए तो वहां रुकने पर भीड़ गुस्से में कुछ भी कर सकती हैं। ऐसे में सरकार इस नए कानून पर एक बार फिर अमल करना चाहिए। बता दें इस कानून में बदलाव के बाद ड्राइवरों से सड़क पर कई जगह अपने ट्रक खड़े कर गुस्सा जताया। हालांकि पुलिस और प्रशासन की समझाइश से बात बन गई।

क्या है हिंट एंड रन कानून?

बता दें जिस कानून में बदलाव के बाद ड्राइवरों में रोष देखने को मिल रहा हैं पहले उसके बारे में जानिए आखिर क्या कानून हैं और सरकार ने उसमें क्या संशोधन किया हैं। हिंट एंड रन कानून में संशोधन के बाद अब अगर कोई ट्रक या डंपर चालक किसी को कुचलकर भागता है तो उसे 10 साल की जेल होगी। इसके अलावा 7 लाख रुपये जुर्माना भी देना होगा। पहले आरोपी ड्राइवर को जमानत मिल जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: कोहरे की चादर से लिपटा उत्तर भारत, कई राज्यों में बारिश से बढ़ेगी ठिठुरन

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
chhattisgarh protesthit and run cases lawhit and run new lawhit and run new law latest updatesknow all about hit and run lawMadhya pradesh protestMaharashtra protestpunjab protestrajasthan driver protest hit and run new lawwest bengal protestक्या है नया हिट एंड रन कानूनराजस्थान में हिट एंड रन कानून का विरोधहिट एंड रन कानून के बारे में जानिए

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article