नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Strong Password: पासवर्ड लगाते समय ये गलती बिलकुल भी न करें, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

Strong Password: पासवर्ड जो कि हमारे प्राइवेसी के लिए बहुत जरूरी होता है इसे किसे भी शेयर नहीं करना चाहिए। क्योंकि हैकर्स पासवर्ड को किसी भी तरह क्रैक कर सकते हैं। ऐसे में आपको हर समय कुछ हटके पासवर्ड लगाना...
12:39 PM Dec 22, 2023 IST | Anjali Soni
Strong Password: पासवर्ड जो कि हमारे प्राइवेसी के लिए बहुत जरूरी होता है इसे किसे भी शेयर नहीं करना चाहिए। क्योंकि हैकर्स पासवर्ड को किसी भी तरह क्रैक कर सकते हैं। ऐसे में आपको हर समय कुछ हटके पासवर्ड लगाना...
featuredImage featuredImage

Strong Password: पासवर्ड जो कि हमारे प्राइवेसी के लिए बहुत जरूरी होता है इसे किसे भी शेयर नहीं करना चाहिए। क्योंकि हैकर्स पासवर्ड को किसी भी तरह क्रैक कर सकते हैं। ऐसे में आपको हर समय कुछ हटके पासवर्ड लगाना चाहिए, जिसे हैक करना हैकर्स बस में ना हो, आज हम आपको ऐसे पासवर्ड की डिटेल शेयर करंगे, जिसे डिजिटल अकाउंट पर सेट करते समय आपको इन खास बातों का ध्यान रखना पड़ेगा।

ये पासवर्ड रखेगा आपको सेफ

आप जब भी पासवर्ड सेट करें उसकी लम्बाई हमेशा ज्यादा रखें, इसके बाद लम्बे पासवर्ड को क्रैक करना हैकर्स के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। आपको बता दें कि सबसे मुश्किल पासवर्ड तभी हो सकता है जब वह 12 कैरेक्टर्स का हो, सभी एक्सपर्ट्स के अनुसार पासवर्ड हमेशा 12 कैरेक्टर्स का होना चाहिए। इसमें ये भी जोड़ सकते हैं, लोवर कैस लैटर्स, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर सभी जरुरी है।

ये सब पासवर्ड में नहीं करें ऐड

पासवर्ड में आप हमेशा आपकी पर्सनल जानकारी से हटकर पासवर्ड लगाए, जैसे कि आप अपने पासवर्ड में निजी इनफार्मेशन जैसे कि डेट ऑफ बर्थ या जगह का नाम, एनीवर्सरी, बच्चों का नाम आदि बिलकुल भी ऐड ना करें। ऐसा इसलिए क्यूंकि ये हैकर्स हमेशा इन्ही बातो का ध्यान रकते हैं। आपकी पर्सनल डिटेल से हमेशा अलग होना चाहिए। साथ ही आपको अपने बैंक से जुड़े सारे डिजिटल पिन को सेफ जगह लिखना चाहिए।

एक जैसे पासवर्ड का उपयोग न करें

कई बार लोग कई सारे अकाउंट के लिए वह एक जैसा पासवर्ड ही रखते हैं। इस समय ये ऐसा करना काफी खतरनाक हो सकता है, ऐसा इसलिए एक पासवर्ड लीक होने की वजह से सभी के पासवर्ड लीक हो जाते हैं। सभी अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाए, हमेशा इस तरीके का इस्तेमाल करें हैकिंग का शिकार होने से बचें।

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
digital accountshow to make strong passwordsafety and privacyScamStrong Passwordstrong password tipsTech Newstips and tricksकैसे बनाए पासवर्डस्ट्रांग पासवर्ड

ट्रेंडिंग खबरें