नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

​​DEWAS NEWS: देवास के तोड़ी क्षेत्र में शराब दुकान का विरोधः महिलाओं ने कहा कहीं और खोली जाए दुकान

Women protested against liquor shop : देवास। देवास के तोड़ी क्षेत्र में महिलाओं ने शराब दुकान को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध जताया। महिलाओं ने शराब दुकान पर ताला लगाते हुए प्रशासन से मांग रखी कि दुकान को कहीं और...
04:56 PM Apr 02, 2024 IST | Aakash Khuman

Women protested against liquor shop : देवास। देवास के तोड़ी क्षेत्र में महिलाओं ने शराब दुकान को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध जताया। महिलाओं ने शराब दुकान पर ताला लगाते हुए प्रशासन से मांग रखी कि दुकान को कहीं और खोला जाए। (Women protested against liquor shop)

 

 

यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: अवैध रूप से चल रहा था शेल्टर होम, 26 लड़कियां गायब

विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना था कि क्षेत्र के आसपास में धार्मिक क्षेत्र और शैक्षणिक संस्थाएं हैं और शराब दुकान होने से यहां का माहौल खराब हो रहा है। महिलाओं का कहना था कि शराब दुकान हटाने को लेकर कलेक्टर को आवेदन दिया था बाबजूद दुकान नहीं हटाई गई इसलिए मजबूरीवश सड़क पर उतकर दुकान में ताला लगाना पड़ा। विरोध करने वाली महिलाओं का कहना था कि रहवासी और धार्मिक क्षेत्र होने से यहां शराब दुकान के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी होगी साथ ही यहीं समीप ही कोचिंग क्लास चलती है जहां पढ़ने लड़कियां भी आती है जिससे दिक्कतें होगी। दुकान के समीप ही खाली स्थान है जहां पर धार्मिक आयोजन होते है। बताया जा रहा है कि यहीं के रहने वाले एक व्यक्ति ने जुड़े दुकान संचालक शराब ठेकेदार को यह दुकान 30 हजार माह के किराए पर दी है।

दुकान बंद करो-बंद करो के नारे लगे

महिलाओं के साथ क्षेत्रीय लोगों ने भी शराब दुकान का खुलकर विरोध किया। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि रहवासी क्षेत्र में दुकान खुलने के कारण बच्चों पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। जिस स्थान पर शराब दुकान खुली है वहां धार्मिक स्थान के साथ स्कूल जाने का रास्ता है और वहां से रोजाना बच्चे गुजरते है। इस परिस्थति में बच्चों का सामना नशे में धुत्त लोगों से होता है। कई बार तो स्थिति ऐसी बनती है कि शराबियों द्वारा बच्चों के साथ बदसलूकी की जाती है।

 

यह भी पढ़े: Lokshabha Election 2024 : मैं मोदी गारंटी देने आया हूं, मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, भारत तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बन जाएगा

 


    

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article