नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Cyclone Midhili: चक्रवाती तूफान 'मिधिली' का खतरा, कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

Cyclone Midhili: देशभर में पिछले कुछ दिनों से सर्दी का असर बढ़ रहा है। अब बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। चक्रवाती तूफान 'मिधिली' बांग्लादेश की ओर तेजी (Cyclone Midhil) से...
10:35 AM Nov 18, 2023 IST | surya soni

Cyclone Midhili: देशभर में पिछले कुछ दिनों से सर्दी का असर बढ़ रहा है। अब बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। चक्रवाती तूफान 'मिधिली' बांग्लादेश की ओर तेजी (Cyclone Midhil) से बढ़ रहा है। इससे भारत के कई राज्यों में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है। चक्रवाती तूफान 'मिधिली' के कारण शनिवार को असम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है।

बांग्लादेश तट को पार करेगा तूफान 'मिधिली'

बता दें पिछले कुछ दिनों से बंगाल की खाड़ी में बने दबाव ने चक्रवाती तूफ़ान का रूप ले लिया है। चक्रवाती तूफान 'मिधिली' शनिवार को बांग्लादेश के तट से टकराते हुए उसे पार करेगा। 'मिधिली' तूफ़ान बांग्लादेश के तट से करीब 40 किमी की रफ्तार से टकरायेगा। उसके बाद इसका असर कुछ धीमा जरूर पड़ेगा, लेकिन इसके साथ ही मिजोरम सहित कई राज्यों में भारी बारिश होने के पुरे आसार बन गए हैं।

त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना:

तूफान 'मिधिली' का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा हैं। शनिवार को इस तूफ़ान के चलते त्रिपुरा में भी भारी बारिश होने के पूरे आसार हैं। इसके अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ तटीय स्थानों पर भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। बता दें इस तूफान के असर से मिजोरम में शुक्रवार को भी तेज बारिश हुई है और इस कारण जनजीवन काफी ज्यादा प्रभावित हो गया है।

बढ़ेगा ठंड का असर:

तूफान 'मिधिली' के चलते कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों के पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। इससे आने वाले दिनों में बारिश के चलते ठंड बढ़ने के पूरे आसार हैं। देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला। राजस्थान हरियाणा और पंजाब में भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा हैं।

यह भी पढ़ें – Jammu Kashmir Bus Accident: डोडा में 250 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 25 लोगों की मौत होने की जानकारी

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
bay of bengalCyclone Midhilideep depressionHeavy rainfallIndia Meteorological DepartmentRed alerttripura

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article