Thursday, July 24, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

CONGRESS RALLY: काँग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले शामिल...

CONGRESS RALLY: कर्नाटक। कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान के प्रति समर्थन जताने वाले एक शख्स को लेकर कांग्रेस (CONGRESS RALLY) का मजाक उड़ाया गया है। हाल ही में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बीजेपी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन...
featured-img

CONGRESS RALLY: कर्नाटक। कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान के प्रति समर्थन जताने वाले एक शख्स को लेकर कांग्रेस (CONGRESS RALLY) का मजाक उड़ाया गया है। हाल ही में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बीजेपी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। फिर उन्होंने राहुल गांधी की चौंकाने वाली तस्वीर जारी की। भाजपा लगातार काँग्रेस पर तथाकथित तथ्यों के साथ चुनावी वार कर रही है।

कांग्रेस भारत के खिलाफ काम कर रही है

हालांकि, पिछले हफ्ते राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार की ओर से पाकिस्तान (CONGRESS RALLY) जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। तब विधानसभा को बदनाम करने के आरोप में 3 उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया गया था। इस उम्मीदवार सूची में मोहम्मद इल्ताज, मुनवर अहमद और मोहम्मद शफी शामिल हैं। अब भाजपा इसी बात को लेकर काँग्रेस पर लगातार हमला बोल रही है।

कांग्रेस की रैली में गद्दार शामिल हुए

गौरव भाटिया ने कहा, जब विधानसभा की प्रतिष्ठा को बदनाम करने की (CONGRESS RALLY) प्रवृत्ति उजागर हुई। तब कर्नाटक सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। हाल ही में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में मोहम्मद इल्ताज राहुल गांधी के साथ एक दूसरे को नहला रहे थे। काँग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में गद्दरों के शामिल होने की बात भाजपा लगातार कह रहा है। इस बार ये मामला और ज़ोरों से रखा जा रहा है।

कांग्रेस भारत के खिलाफ काम कर रही है

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में उन लोगों को शामिल (CONGRESS RALLY) किया जा रहा है जो भारत विरोधी नारे लगा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान दौरे को याद करते हुए कहा, कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि पीएम मोदी को हटाने में हमारी मदद करो और इस तरह कांग्रेस पार्टी भारत की अखंडता को नष्ट कर रही है।

यह भी पढ़े: PM UJJWALA YOJANA: लोकसभा चुनाव और महिला दिवस से पहले देश की महिलाओं को पीएम मोदी का अनोखा तोहफा

ट्रेंडिंग खबरें

जगदीप धनखड़ के बाद कौन होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? चुनाव आयोग हुआ एक्टिव?

संसद मानसून सत्र : आज पेश हो सकता है स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल! केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख भाई मांडविया पेश करेंगे बिल!

रोज़ाना पनीर खाना सेहत के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक , जानिए एक्सपर्ट की राय

मानसून के मौसम में ये 5 जगहें किसी जन्नत से नहीं है कम, घूमने का जरूर बनाए प्लान

भारत में नदी क्रूज पर्यटन में वृद्धि, 2027 तक 51 नए सर्किट की योजना

Festivals In August: रक्षाबंधन से लेकर हरतालिका तीज तक, देखें अगस्त के व्रत-त्योहारों की लिस्ट

सावन महीने में इस दिन है नाग पंचमी, जानिए क्यों और कैसे करें नागों की पूजा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज