नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Champions Trophy 2024: इन दो टीमों पर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा, रनरेट ने बिगाड़ा सारा खेल

Champions Trophy 2024: विश्वकप में भारत, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का अंतिम चार में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। विश्वकप में लीग मैचों का अंतिम दौर चल रहा है। लेकिन अभी से अगले साल होने वाली चैंपियंस...
02:53 PM Nov 10, 2023 IST | surya soni

Champions Trophy 2024: विश्वकप में भारत, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का अंतिम चार में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। विश्वकप में लीग मैचों का अंतिम दौर चल रहा है। लेकिन अभी से अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2024) की चर्चा होने लग गई है। आईसीसी ने कई सालों के बाद फिर से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत की घोषणा कर दी। चैंपियंस ट्रॉफी को मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है। इसमें विश्वकप की टॉप-8 टीमों को जगह मिलती है। अगले साल आईसीसी की ओर से एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकती हैं ये टीमें:

बता दें विश्वकप में कई बड़ी टीमों का प्रदर्शन इस बार काफी ख़राब रहा है। इसमें इंग्लैंड से लेकर श्रीलंका जैसी विश्वविजेता टीमों के नाम भी शामिल है। अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड और श्रीलंका के साथ बांग्लादेश के भी बाहर होने का खतरा बना हुआ है। विश्व कप खेल रही दस में से दो टीमें इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगी। इसमें पॉइंट्स टेबल में टॉप आठ टीमों को जगह मिलेगी। वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में बांग्लादेश नंबर आठ पर है। जबकि श्रीलंका नंबर 9 पर है और नीदरलैंड्स की टीम नंबर दस पर है।

रनरेट ने बिगाड़ा श्रीलंका का खेल:

बता दें श्रीलंका ने अपने सभी मुकाबले खेल लिए हैं। श्रीलंका ने अपने कुल 9 मैचों में से सिर्फ दो में जीत दर्ज की। जिसके चलते श्रीलंका के चार अंक हैं। जबकि बांग्लादेश और नीदरलैंड का एक-एक मुकाबला बचा हुआ हैं। ऐसे में अगर बांग्लादेश और नीदरलैंड अपना आखिरी मुकाबला हार जाती हैं तो श्रीलंका को सातवां स्थान मिल सकता हैं। लेकिन नीदरलैंड को बड़े अंतर से मिली तभी श्रीलंका को चैंपियंस ट्रॉफी टिकट मिलेगा।

पाकिस्तान में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन:

इस बार विश्वकप जैसे सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भारत को मिला हैं। लेकिन आईसीसी ने अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान को आयोजक बनाया हैं। ऐसे में पाकिस्तान में कई सालों बाद एक बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम भी पाकिस्तान का दौरा कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें – AFG vs AUS: मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के जबड़े से निकाला मैच, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Champions Trophy 2024Champions Trophy 2024 Qualification ScenarioICC World Cup 2023Pakistan Champions Trophy 2024Sri Lanka Champions Trophy 2024चैंपियंस ट्रॉफी 2024चैंपियंस ट्रॉफी 2024 क्वालीफिकेशन सिनेरियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article