नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Budget 2024 Electronics Sector: टीवी से लेकर सस्ते होंगे ये स्मार्टफ़ोन, सभी डिवाइस पर कम होगा टैक्स

Budget 2024 Electronics Sector: देश का बजट आने में बस दो दिन का समय बचा है, ऐसे में ये बात सामने आई है कि बजट के लिए मोदी सरकार कुछ खास करने वाले हैं। सभी का मानना है कि 2024...
12:57 PM Jan 30, 2024 IST | Anjali Soni

Budget 2024 Electronics Sector: देश का बजट आने में बस दो दिन का समय बचा है, ऐसे में ये बात सामने आई है कि बजट के लिए मोदी सरकार कुछ खास करने वाले हैं। सभी का मानना है कि 2024 में इलेक्ट्रिक सेक्टर के लिए खास बजट दिया जाएगा। जिसमें इलेक्ट्रिक सेक्टर में कस्टम ड्यूटी कम करने वाली है, जिससे कस्टूमर को फायदा मिलेगा। जिसमें शामिल है मोबाइल मैन्युफैंकचर, टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट आदि।

सोलर सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा

देश जे प्रधानमंत्री मोदी जी ने सोलर सिस्टम को अब ज्यादा बढ़ावा देते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने एक सूर्योदय योजना शुरू की है साथ ही सरकार ने इस योजना को एक करोड़ घरों में ये जारी किया जाएगा। आपको इस प्लांट को लगाने पर इसपर सब्सिडी मिल जाएगी। इस नए बजट 2024 में लोगों को सोलर सेक्टर प्लान वाली सब्सिडी बढ़ जाएगी।

स्मार्टफोन पर होगा टैफिर खत्म

हर साल बजट में इस इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन का खास ध्यान रखा जाता है, जिसमें मोबाइल फ़ोन पर लगने वाला टैक्स 2.75 प्रतिशत खत्म करने की डिमांड बढ़ गई है। आपको बता दें कि टैक्स से निर्माताओं पर भार पड़ता है और खतरा बढ़ जाता है।

कम होगी इन डिवाइस पर GST

ये तो सभी जानते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट और गैजेट्स पर 28 परसेंट जीएसटी लगता है। जिसको अब कम करने की डिमांड है, परसेंट समय में देश में लैपटॉप, मोबाइल और अन्य गैजेट्स की मांग सबसे ज्यादा है। पर सरकार अब इन डिवाइस पर लगने वाले जीएसटी को कम करेगी। तो इसे फिर आम लोग भी खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़े: Tecno Spark 20: 30 जनवरी को लॉन्च होगा ये टेक्नो स्पार्क 20 स्मार्टफोन, जाने कितनी होगी कीमत

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Budget 2024Budget 2024 electronics sectorbudget newsBudget news and updateselectronics budgetelectronics sectorelectronics sector expectationsgovernment budgetIndian economyIndian economy 2024-25

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article