Kerala News : ईसाई प्रार्थना सभा में भीषण विस्फोट, एक की मौत, 20 से ज्यादा घायल...
Kerala News : केरल के एर्नाकुलम के कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में जोरदार विस्फोट हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब विस्फोट हुआ तब यहोवा के साक्षी कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना कर रहे थे। धमाके में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज आखिरी दिन था। विस्फोट कैसे और किस कारण हुआ यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। जब धमाका हुआ तो हॉल में 2 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। विस्फोट को लेकर पुलिस की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट सुबह करीब नौ बजे हुआ। घटना के बाद कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें बचाव एवं राहत कर्मी और पुलिसकर्मी घायलों को घटनास्थल से निकाल रहे हैं। विस्फोट के बाद कन्वेंशन सेंटर के बाहर सैकड़ों लोग देखे गए।
केरल के मंत्री का बयान
एर्नाकुलम में कई विस्फोटों की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए केरल (Kerala News) के उद्योग मंत्री और कलामसारी विधायक पी राजीव ने कहा, 'मैंने सभी अधिकारियों से बात की है। सभी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हम अभी तक कारण की पहचान नहीं कर पाए हैं। जांच पूरी होने दीजिए। फिलहाल किसी को भी घटना स्थल के पास जाने की इजाजत नहीं होगी।
प्रार्थना के दौरान हुआ विस्फोट
रविवार को यहां यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा हो रही थी। विस्फोट में घायल हुए 20 से अधिक लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। दमकल कर्मियों ने जले हुए शवों को बाहर निकाल लिया है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बताया जा रहा है कि जब धमाका (Kerala News) हुआ तब प्रार्थना सभा चल रही थी।
इस दौरान कुछ लोग मौके पर ही घायल हो गये जबकि कुछ लोग मीटिंग हॉल से भागने के क्रम में घायल हो गये। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलामसेरी के जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में यहोवा के साक्षियों के तीन दिवसीय सम्मेलन में 2000 से ज्यादा लोग शामिल हो रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, हॉल के अंदर करीब तीन विस्फोट हुए।
यहोवा के साक्षी क्या हैं?
आपको बता दें कि यहोवा के साक्षी ईसाई धर्म का एक संप्रदाय है जिसकी धार्मिक मान्यताएं मुख्यधारा ईसाई धर्म से भिन्न हैं। इसके कई कार्यक्रम समय-समय पर विश्व स्तर पर आयोजित होते रहते हैं। यहोवा के साक्षियों के सिद्धांत उनके शासी निकाय द्वारा निर्धारित होते हैं।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।