नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Modi Magic : मोदी मैजिक ये 5 खास बातें, जिससे भारतीय जनता पार्टी बनी चुनाव जीतने की मशीन...

Modi Magic : भाजपा ने 3 राज्यों में बंपर जीत दर्ज की है। चुनाव से पहले चुनावी गलियारों में यह चर्चा का विषय था कि इस बार कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है लेकिन...
01:15 PM Dec 04, 2023 IST | Ekantar Gupta
BJP won 3 states in Assembly Election 2023 due to Modi Magic

Modi Magic : भाजपा ने 3 राज्यों में बंपर जीत दर्ज की है। चुनाव से पहले चुनावी गलियारों में यह चर्चा का विषय था कि इस बार कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है लेकिन नतीजों के दिन ये साफ देखने को मिला कि टक्कर तो दूर की बात है कोई भी पार्टी भाजपा के आस-पास भी भटकती नहीं दिखाई दी। विधानसभा चुनाव में इस बंपर जीत का पूरा श्रेय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा पीएम मोदी क्या करते है जिससे वह पिछले एक दशक से जनता की पहली पसंद बने हुए हैं.. आइए समझते है मोदी मैजिक की कुछ खास बातें...

भाजपा के पास सबसे लोकप्रिय चेहरा है तो वह खुद पीएम मोदी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने जनता का विश्वास भी जीता है। इसके साथ ही पीएम मोदी हर बार हर चुनाव में खुद नेतृत्व करते है। मध्यप्रदेश में जहां लोगों को लग रहा था कि शिवराज सिंह चौहान अपनी सीएम की कुर्सी गवां सकते है। ऐसे में पीएम मोदी (Modi Magic) ने अपने ऊपर ये जिम्मेदारी लेते हुए एक बार फिर मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई।

भाजपा हमेशा से ही जमीनी हकीकत को पहचानने की कोशिश करती है यही कारण है कि चुनाव के समय भाजपा को इसका फायदा भी मिलता है। पीएम मोदी का संवाद आसानी से आम लोगों को भरोसा दिलाता है कि पीएम मोदी से ज्यादा उनका और देश का कोई हितैशी नहीं है।

कोविड महामारी के बाद आर्थिक रूप से मदद के लिए पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाओं ने चुनाव में भाजपा को काफी समर्थन दिलाया है। चाहे वह मुफ्त राशन हो या मुफ्त वैक्सीन.. सभी योजनाओं (Modi Magic) के कारण देश की आम जनता का पीएम मोदी पर विश्वास बढ़ा है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव में भाजपा ने हमेशा उन चेहरों का इस्तेमाल किया है, जिन पर जनता को भरोसा है भले ही वह भाजपा के कितने बड़ा चेहरा न हो। इसके साथ ही सबका साथ, सबका विकास का नारा जनता के बीच काफी तेजी से चर्चा में आया और जब जरूरत पड़ी तो भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनावी मैदान में उतार दिया।

कोई भी पार्टी जमीनी स्तर पर जितनी मजबूत होती है, उसकी चुनावी रणनीति भी उतनी ही अच्छी होती है। बीजेपी विचारों को वास्तविकता में बदलने में सबसे आगे है। बीजेपी के अंदर मतदाताओं को यह विश्वास दिलाने की क्षमता है कि वह अपने वादों को पूरा (Modi Magic) कर सकती है। कुछ राज्यों में ताकतवर क्षेत्रीय पार्टियों को भी बीजेपी ने पछाड़ दिया है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण यूपी है।

यह भी पढ़ें - Assembly Election 2023 : फिर चला मोदी मैजिक, MP समेत तीन राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत, तेलंगाना में कांग्रेस सरकार

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
bjpBJP electoral machineEkantar GuptaElection 2023 PhotosModi MagicNarendra ModiOTT IndiaVidhan Sabha Chunav 2023Vidhan Sabha Chunav Resultनरेंद्र मोदीबीजेपीबीजेपी का प्रदर्शनबीजेपी की ताकतविधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव में बीजेपी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article