नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

BJP फरवरी के आखिरी दिन 100 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की कर सकती है घोषणा, बैठक में बनी सहमति

BJP Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी फरवरी के अंत तक लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट्स की पहली सूची जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार पहली लिस्ट में करीब 100 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम होंगे। इसी लिस्ट में...
11:07 AM Feb 25, 2024 IST | Prashant Dixit
Lok Sabha Elections

BJP Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी फरवरी के अंत तक लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट्स की पहली सूची जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार पहली लिस्ट में करीब 100 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम होंगे। इसी लिस्ट में बीजेपी के कुछ बड़े नाम भी शामिल होगें।

इन सीट पर उम्मीदवार तय

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी (BJP) की पहली सूची में ज्यादातर वो सीटें शामिल होंगी, जिनमें भाजपा को 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में हार मिली थी। इस लिस्ट में बीजेपी के बड़े नाम भी शामिल होगें। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटें शामिल हो सकती हैं।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी गुजरात से 52,250 करोड़ की देंगे सौगात, देश के सबसे बड़े केबल ब्रिज का करेंगे उद्घाटन

इन राज्यों की सीटें शामिल

इसके अलावा लिस्ट में तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, पंजाब, जम्मू कश्मीर, ओडिशा और महाराष्ट्र की भी हारी हुई सीट पर बीजेपी (BJP) पहले उम्मीदवार उतार सकती है। इस बार लोकसभा चुनाव 2024 अप्रैल-मई माह में होना है।

बीजेपी जारी कर सकती लिस्ट

लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होना है। ऐसे में सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। एक बार बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने में आगे निकल सकती है। ऐसा ही बीजेपी ने कुछ महीने पहले हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी किया था।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी का गुजरात दौरा, सामने आया मिनट टू मिनट प्रोग्राम, देखें पूरा शेड्यूल…

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें।

Tags :
bjpBJP Announce CandidatesBJP Lok Sabha ElectionLok sabha ElectionLok sabha Election 2024बीजेपीबीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा कीबीजेपी लोकसभा चुनावलोकसभा चुनावलोकसभा चुनाव 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article