नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Budget 2024 से पहले सरकार ने मंगलवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक, शांतिपूर्ण सत्र चलाने पर हो सकती बात

Budget 2024: केंद्र सरकार ने बजट सत्र 2024 से पहले मंगलवार को सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है। यह पारंपरिक बैठक हर साल बजट सत्र से पहले आयोजित होती है। इस बैठक में (Budget) और जरूरी मुद्दों पर चर्चा होती...
09:30 AM Jan 30, 2024 IST | Prashant Dixit
Budget 2024: केंद्र सरकार ने बजट सत्र 2024 से पहले मंगलवार को सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है। यह पारंपरिक बैठक हर साल बजट सत्र से पहले आयोजित होती है। इस बैठक में (Budget) और जरूरी मुद्दों पर चर्चा होती...
Budget Session 2024

Budget 2024: केंद्र सरकार ने बजट सत्र 2024 से पहले मंगलवार को सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है। यह पारंपरिक बैठक हर साल बजट सत्र से पहले आयोजित होती है। इस बैठक में (Budget) और जरूरी मुद्दों पर चर्चा होती है। सरकार एजेंडे के बारे में जानकरी देकर विपक्ष से सहयोग मांगती है।

राष्ट्रपति का होगा संबोधन

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले शुरू हो रहा बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगा। देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस सरकार का अंतरिम (Budget) पेश करेंगी। लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के बाद बजट सत्र की शुरुआत होगी। बता दे बजट सत्र 2024 में कुल 25 बैठकें हुई थीं।

यह भी पढ़े: बिहार पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल गांधी ने किशनगंज में बताया यात्रा का उद्देश्य

कब आता अंतरिम बजट

जिस साल देश में लोकसभा के चुनाव होते हैं। उस साल वित्त मंत्री अंतरिम बजट पेश करता है। जो बजट देश की अर्थव्यवस्था को बिना परेशानी आगे बढ़ाने में मदद करता है। अंतरिम (Budget) में पूरे साल की जगह आगामी वित्त वर्ष के कुछ महीनों को कवर किया जाता है। इस बजट से सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम और सेवाएं बिना किसी रोक के चलते रहते है।

अंतरिम बजट की वैधता

अंतरिम बजट में कोई नई योजना की घोषणा नहीं की जाती है। इसमें सिर्फ चल रही स्कीम या योजनाओं के लिए राशि आवंटित की जाती रही है। अंतरिम बजट दो महीने के लिए वैध होता है। लेकिन जरूरत पड़ने पर समय सीमा बढ़ाई जा सकती है। अंतरिम (Budget) का मुख्य उद्देश्य नई सरकार को एक सुरक्षित स्थिति देना होता है। जिससे वह अच्छे से शुरुआत कर सकें।

यह भी पढ़े: राज्य सभा चुनाव 2024 में 15 राज्यों की 56 सीटों पर भिडंत, निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का ऐलान

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्श न,बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
BudgetBudget 2024Budget Session 2024Central Government BudgetFinance Minister Nirmala Sitharamaninterim budgetMeeting of all Party Leadersअंतरिम बजटकेंद्र सरकार का बजटबजटबजट 2024बजट सत्र 2024वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणसर्वदलीय नेताओं की बैठक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article