नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ayodhya Deepotsav: राम की नगरी अयोध्या में लिखा गया नया अध्याय, एक साथ प्रज्वलित हुए 22 लाख दीये

Ayodhya Deepotsav: देशभर में दिवाली का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। राम की नगरी अयोध्या हर साल की तरह इस बार भी दीपोत्सव का विश्व रिकॉर्ड बन गया। राम की पैड़ी पर दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav) का नज़ारा...
08:13 PM Nov 11, 2023 IST | surya soni

Ayodhya Deepotsav: देशभर में दिवाली का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। राम की नगरी अयोध्या हर साल की तरह इस बार भी दीपोत्सव का विश्व रिकॉर्ड बन गया। राम की पैड़ी पर दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav) का नज़ारा बहुत ही अद्भुद रहा। बताया जा रहा है कि अयोध्या में इस बार दिवाली पर 21 लाख दीप प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा था। लेकिन राम भक्तों ने इस लक्ष्य को पार करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। शनिवार को राम की पैड़ी पर एक साथ 22 लाख 23 हजार दीये प्रज्वलित किए गए।

अब नई अयोध्या बन रही है: सीएम योगी

बता दें राम की पैड़ी पर दीपोत्सव के इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि ''मैं जब भी अयोध्या आता था तब बस लोग एक ही बात कहते थे कि योगी जी मंदिर निर्माण करो। अब मुझे ये बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

25,000 स्वयंसेवकों की मदद हुआ आयोजन:

बता दें अयोध्या में पिछले छह सालों से दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार करीब 25,000 स्वयंसेवकों की मदद से यह आयोजन सफल हो पाया। स्वयंसेवकों के अलावा सरकारी विभागों और जिला प्रशासन का सामूहिक प्रयास से इस बार पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए और एक नया इतिहास लिखा गया। दीपोत्सव के साथ-साथ लेजर शो का आयोजन अविश्वनीय और अकल्पनीय था।

पिछले साल 15 लाख दीये प्रज्वलित हुए:

मोदी सरकार के बाद योगी सरकार के आने से पूरे यूपी की तस्वीर ही बदल गई। धार्मिक स्थलों पर अनेक कार्यक्रम देखने को मिल रहे हैं। राम की नगरी अयोध्या पर योगी सरकार का ध्यान केंद्रित रहा हैं। अयोध्या में पिछले कुछ सालों में पूरी की पूरी तस्वीर ही बदल गई। अब यहां जल्द ही भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें – Karwa Chauth 2023: कब है साल 2023 में करवा चौथ..?, जानिए इसका महत्व और शुभ मुहूर्त

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
7th edition of Ayodhya DeepotsavAyodhya Deepotsav in Guinness Book of World RecordsAyodhya DeepotsavaCM Yogi Adityanath in Deepotsav in AyodhyaDeepotsav in Ram ki Pairi Ayodhyadiwali 2023

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article