नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

AUS vs WI: वेस्टइंडीज को लगातार दूसरे वनडे में मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

AUS vs WI: आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। लेकिन वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धाक कायम रखी है। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज (AUS vs WI) को लगातार दूसरे वनडे मुकाबले में मात...
06:34 PM Feb 04, 2024 IST | surya soni

AUS vs WI: आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। लेकिन वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धाक कायम रखी है। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज (AUS vs WI) को लगातार दूसरे वनडे मुकाबले में मात दी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। रविवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 83 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

वेस्टइंडीज को लगातार दूसरे वनडे में मिली हार:

सिडनी के मैदान पर खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने शुरुआत में अच्छी पकड़ बना ली थी। एक समय ऑस्ट्रेलिया टीम के 200 रन का स्कोर भी मुश्किल में दिखाई दे रहा था। लेकिन अंतिम ओवर्स में सीन एबॉट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 258 रनों तक पहुंचा दिया था। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 43.3 ओवरों में 175 रनों पर ढेर हो गई। इसके साथ ही वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में हार मिली। फिलहाल मेजबान कंगारू टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

वनडे में लगातार 11वीं जीत:

इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार जीत मिली। इसके साथ ही कंगारू टीम की यह लगातार 11वीं वनडे जीत हो गई। इस बार विश्वकप का खिताब अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया को वनडे में आखिरी बार विश्वकप के लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाज़ी:

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मैच में गेंदबाज़ हावी रहे। पहले वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में जोश हेजलवुड और सीन एबॉट ने 3-3 विकेट हासिल किए, वहीं विल सदरलैंड ने 2 और एरोन हार्डी और एडम जम्पा को 1-1 सफलता मिली।

यह भी पढ़े: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जैक लीच चोट के कारण हुए दूसरे टेस्ट से बाहर 

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Australia Cricket TeamAustralia vs West IndiesAustralia vs West Indies 2nd ODIcricket hindi newsCricket newsJosh HazelwoodSports newsSteve SmithWest Indies Cricket

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article